Model Hospital in Bihar Shuts Down Due to Lack of Electricity Connection बिजली कनेक्शन नहीं होने से मॉडल अस्पताल के चालू होने में देरी, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsModel Hospital in Bihar Shuts Down Due to Lack of Electricity Connection

बिजली कनेक्शन नहीं होने से मॉडल अस्पताल के चालू होने में देरी

बिजली कनेक्शन नहीं होने से मॉडल अस्पताल के चालू होने में देरी बिजली कनेक्शन नहीं होने से मॉडल अस्पताल के चालू होने में देरी

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 26 Dec 2024 10:49 PM
share Share
Follow Us on
बिजली कनेक्शन नहीं होने से मॉडल अस्पताल के चालू होने में देरी

बिजली कनेक्शन नहीं होने से मॉडल अस्पताल के चालू होने में देरी चार माह पहले ही अस्पताल का हो चुका है उद्घाटन डेडिकेटेड फीडर से जोड़ा जा रहा अस्पताल को फोटो : मॉडल हॉस्पिटल : सदर अस्पताल परिसर में बना 200 बेड का मॉडल हॉस्पिटल। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सदर अस्पताल परिसर में लगभग 48 करोड़ से 200 बेड का अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मॉडल हॉस्पिटल बनकर तैयार है। इसका चार माह पहले पीएम ने ऑनलाइन उद्घाटन किया था। लेकिन, इतने माह बाद भी यह अस्पताल शुरू नहीं हो सका है। महज बिजली कनेक्शन नहीं होने के कारण मॉडल अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बहाल नहीं हो पा रही हैं। चालू करने में परेशानी आ रही है। इस कारण इसे हैंड ओवर नहीं किया गया है। हालांकि, इसके लिए एक सप्ताह पहले जोर-शोर से इसे डेडिकेटेड फीडर से जोड़ने का काम चालू हुआ है। इस अस्पताल के लिए विशेष तौर पर परिसर में ही छत के नीचे 500 केवीए क्षमता वाले दो ट्रांसफॉर्मर लग चुका है। बस उसे डेडिकेटेड फीडर से जोड़ा जाना बाकी है। लाइन जुटते ही अस्पताल में बिजली के उपकरणों व मशीनों की जांच पूरी होते ही चालू करने की कवायद शुरू हो जाएगी। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि सिर्फ अस्पताल में बिजली की आपूर्ति की जानी है। इसके लिए काम कराया जा रहा है। उच्च क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर लग चुके हैं। बिजली बहाल होते ही अस्पताल में लगे उपकरणों तक बिजली की आपूर्ति होने लगेगी। इसके बाद नए भवन में अस्पताल को चालू कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।