Mobile Seized in Teacher s Murder Case Unions Demand Justice and Compensation शेखपुरा 02, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsMobile Seized in Teacher s Murder Case Unions Demand Justice and Compensation

शेखपुरा 02

मुतक शिक्षक का मोबाइल पुलिस ने किया जब्तलझाने के प्रयास में जुट गई है। बताया जा रहा है कि गोली मारे जाने से पहले शिक्षक की अपनी पत्नी से बात भी हुई है। पत्नी को भी अपने पति की रसिकमिजाजी की बात पता...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 27 Dec 2024 06:36 PM
share Share
Follow Us on
शेखपुरा 02

मुतक शिक्षक का मोबाइल पुलिस ने किया जब्त शिक्षक संघों ने हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी करने व परिजन को नौकरी व मुआबजा देने की मांग की शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता चेवाड़ा थाना पुलिस ने मृत शिक्षक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। मोबाइल फोन से भी पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने के प्रयास में जुट गई है। बताया जा रहा है कि गोली मारे जाने से पहले शिक्षक की अपनी पत्नी से बात भी हुई है। पत्नी को भी अपने पति की रसिकमिजाजी की बात पता थी। वही शिक्षक की हत्या का कई शिक्षक संघों ने घोर निंदा की है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव राकेश और प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने प्रेस वयान जारी कर हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी करने और विधवा को सरकारी नौकरी देन व मुआबजा देने की माग की है। वही सीपीआई के जिला सचिव प्रभात पांडेय ने शिक्षक की दिनदहाड़े हत्या को भयावह बताते हुए कहा कि बिहार में बढ़ते अपराध का परिचायक है। जिला सचिव ने हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी करने और सरकारी प्रावधानों के अनुसार पीड़ित परिवार को लाभ देने की मांग की है। चेवाड़ा थानाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार ने बताया कि अभी लिखित शिकायत नहीं मिली है। लिखित शिकायत मिलने पर मुकद्मा दर्ज कर लिया जायेगा। 3 अज्ञात हाईवा ने एक बाइक पर सवार तीन को मारी टक्कर एक की मौत तो दो घायल एक घायल का पैर कटकर हुआ अलग 27 शेखपुरा 03 सदर अस्पताल में घायलों से पूछताछ करती पुलिस शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता शेखपुरा के लिए यह शुक्रवार ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ। शिक्षक की हत्या का शोर अभी थमा भी नहीं था कि शेखपुरा - लखीसराय रोड में एक अज्ञात हाईवा ने एक ही बाइक पर सवार तीन लोगों को रौंद डाला। इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दो युवक बुरी तरह से घायल हो गये है। एक घायल वर्मा गांव के रामविलास मांझी का 22 साल का पुत्र दिनेश मांझी है जिसका एक पैर कटकर अलग हो गया है। दूसरा घायल कोरमा गांव का 20 साल का चंदन कुमार है जिसका पैर भी क्षतिग्रस्त हो गया है। जबकि मृतक कोरमा गांव के नवल मांझी का 25 का पुत्र दिलीप कुमार उर्फ लल्लु मांझी है। सूचना मिलने पर सिरारी थाना पुलिस ने मृतक और घायलों को एंबुलेस से लेकर सदर अस्पताल पहुंची। सदर अस्पताल में कमान सदर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने संभाली। घायलों से पूरे घटना की जानकारी ली। शुक्रवार को दिन के 10 बजे यह हादसा भदौस और कैथवां मोड़ के बीच हुई है। घटना को अंजाम देने के बाद चालक हाईवा को लेकर भाग निकलने में सफल रहा। सिरारी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि टक्कर के बाद एक के सिर में गंभीर चोट लगी जिसमें दिलीप कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी। जबकि दिनेश मांझी का पैर हाईवा के नीचे चले जाने के कारण टेहुना के उपर से कट गया है। इस मामले मे अज्ञात चालक के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया गया है। गंभीर रुप से घायल दोनों को इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि दिनेश मांझी मृतक लल्लु मांझी का बहनोई है। दिनेश दूसरे प्रदेश से ट्रेन से शेखपुरा स्टेशन आया था। अपने बहनोई को छोड़ने मृतक और इसका दोस्त शेखपुरा से वर्मा गांव जा रहा था तभी यह हादसा हो गया। 4 गंुन्हेशा में डायन बताकर महिला के साथ बेरहमी से मारपीट गंभीर रुप से घायल महिला को इलाज के लिए लाया सदर अस्पताल शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता सिरारी थानाक्षेत्र के गुन्हेशा गांव में शुक्रवार को डसयन बताकर एक महिला के साथ दबंगो ने बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया है। घायल महिला गांव के ही विलायती सिंह की पत्नी करुणा देवी हैं। घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। घायल महिला ने बताया कि गांव में ही केदार सिंह के घर के एक बालक और एक बालिका की एक पखबारा पहले नहाने के दौरान तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। मौत के लिए कई दिनों से मुझे डायन बताकर गाली गलौज कर रहे थे। शुक्रवार की सुबह को गांव के ही चंदन कुमार, सोने कुमार, केदार सिंह, एवं प्रियंका कुमारी लाठी डंडो से लेस होकर घेर लिया और मारपीट कर घायल कर दिया है। पड़ोस की ही एक महिला आंटो में लादकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ सिरारी थाना मे मुकद्मा दर्ज किया गया है। 5 शेखपुरा स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के सवाल को टाल गये नवादा सांसद कहा नये साल में गंगटी और मटोखर को नये पावर सव स्टेशन की सौगात 27 शेखपुरा 04 कलेक्ट्रेट पर डीएम से मिलकर समर्थकों के साथ निकलते सांसद विवेक ठाकुर शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता डीएम से मिलने कलेक्ट्रेअ पर आये नवादा संसदीय क्षेत्र के सांसद विवेक ठाकुर शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर बंदे भारत और हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव की बात को टाल गये। मीडियाकर्मियों के पूछे गये सवाल पर सांसद ने कहा कि अभी क्यूल - बगया रेलखं डमें कई काम चल रहा है इसलिए चार - पांच माह रुकना होगा। सांसद ने कहा कि नये साल में बरबीघा विधानसभा के लोगों को कई सौगात मिलने जा रही है। जिसमें दो नये पावर स्टेशन का निर्माण मटोखर और गंगटी में होगा। इसके अलावा बरबीघा शहर में पार्क का निर्माण होगा। वही सुरक्षा को लेकर बरबीघा शहरी क्षेत्र में सभी चैक चैराहों पर सीसीटीवी लगाया जा रहा है। सांसद ने कहा कि शेखपुरा - दनियावां पथ का निर्माण कार्य जुन माह में पूरा कर लिया जायेगा और इसकी शुरुआत पीएम मोदी करेंगे। इससे पहले कलेक्ट्रेट पर पहुंचे सांसद का पूर्व जिला पार्षद चंदन सिंह, जदयू नेता साकेत सिंह, हीरालाल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर बिन्द सहित भाजपा के अन्य नेताओं ने जोरदार स्वागत किया और फुल मालाओं से लाद दिया। सांसद डीएम से बिकास कार्यो पर बात करने आये थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।