Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsMLA Accuses BDO of Arbitrary Actions Demands Meeting Under SDO Leadership

एकंगर पंचायत समिति की बैठक छोड़कर निकले विधायक

एकंगर पंचायत समिति की बैठक छोड़कर निकले विधायकएकंगर पंचायत समिति की बैठक छोड़कर निकले विधायकएकंगर पंचायत समिति की बैठक छोड़कर निकले विधायक

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 28 Dec 2024 09:28 PM
share Share
Follow Us on

एकंगर पंचायत समिति की बैठक छोड़कर निकले विधायक बीडीओ पर मनमानी का आरोप लगाकर एसडीओ से की बैठक कराने की मांग एकंगरसराय प्रखंड कार्यालय में हुई पंचायत समिति की बैठक फोटो: एकंगर पंचायत-एकंगरसराय प्रखंड कार्यालय में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक में शामिल जनप्रतिनिधि। एकंगरसराय, निज संवाददाता। स्थानीय प्रखंड कार्यालय में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक की गयी। विधायक राकेश कुमार रौशन बैठक को बीच में छोड़कर निकल गये। बाद में उन्होंने बीडीओ पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए एसडीओ के नेतृत्व में बैठक कराने की मांग की। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख किरण देवी ने की। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, शौचालय, आपूर्ति, राजस्व, आवास आदि विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी। बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रखंड के विकास के लिए कई योजनाएं ली गयी है। कई योजनाओं को पारित कर दिया गया है। इधर, विधायक ने बाद में प्रेस बयान जारी कर कहा कि इससे पहले की बैठक से जुड़े कागजात इस बैठक में उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया था। प्रोसिडिंग की कॉपी व अनुपालन प्रतिवेदन भी उपलब्ध नहीं कराया गया। बीडीओ मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं। प्रखंड व अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार से लोग त्रस्त हैं। उन्होंने डीएम से पंचायत समिति की बैठक हिलसा एसडीओ की देखरेख में कराने की मांग की है। हालांकि, बीडीओ ने अपने उपर लगाये गये आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि नियम के अनुसार ही काम किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें