कर्मियों से बदतमीजी पड़ा महंगा, सात पर कार्रवाई
सरकारी कार्य में बाधा डालने पर सात पर की गयी कार्रवाई कचरा गिराने गये कर्मियों से की थी बदतमीजी बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले सात लोगों से 3 लाख रुपये का बंध पत्र...

सरकारी कार्य में बाधा डालने पर सात पर की गयी कार्रवाई
चकरसलपुर डंपिग यार्ड में कचरा गिराने गये कर्मियों से की थी बदतमीजी
बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले सात लोगों से 3 लाख रुपये का बंध पत्र भराया गया है। दीपनगर थाना को 7 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने का प्रस्ताव दिये जाने पर एसडीएम कुमार अनुराग ने कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि चकरसलपुर के सात लोगों पर कार्रवाई की गयी है। नगर निगम द्वारा चकरसलपुर में डंपिग यार्ड है। निगम के कर्मी द्वारा 15 अगस्त को कुछ लोगों के द्वारा नगर निगम के कार्य में बाधा डाला गया था। निगम के पदाधिकारी, सीओ, थानाध्यक्ष ने लोगों के साथ बैठक कर उन्हें समझाने का प्रयास किया। लोगों को भी समझाया गया कि उपद्रव ना फैलाएं और सरकारी काम में बाधा ना डालें। अगर किसी को किसी भी तरह की समस्या है, तो वह परिवाद के साथ पदाधिकारी से शिकायत करें। इसके बाद कार्रवाई की जा सकेगी। समझाने के बाद भी कुछ उपद्रवी तत्वों ने कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश की। सरकारी कर्मियों से दुर्व्यवहार किया गया। नोटिस के बाद भी मंगलवार को निगम के कर्मचारी जब कचरा गिराने के लिए गए तो फिर उन्हें तंग और परेशान किया गया। जिन लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई थी, उन सभी को हिरासत में लेते हुए बंद पत्र भराया गया है। उन लोगों द्वारा ऐसा फिर से किया जाता है तो 300000 का जुर्माना के साथ एक साल के अवधि जेल की सजा भी हो सकती है। इधर, चकरसलपुर के लोगों का कहना कि डंपिग यार्ड के बाहर की कचरा गिराया जाता है कि मृत मवेशी को भी बाहर ही फेंककर निगम कर्मी चले जाते है।
