अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान पहुंची पीर बिगहा
उर्स के मौके पर चादरपोशी कर मांगी दुआ अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान पहुंची पीर बिगहा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान पहुंची पीर...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफSun, 22 Oct 2023 09:51 PM
ऐप पर पढ़ें
उर्स के मौके पर चादरपोशी कर मांगी दुआ
एकंगरसराय, निज संवाददाता।
बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, विधायक राकेश कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता रविवार को पीर बिगहा पहुंचे। उन्होंने उर्स शहूदि अस्तदकमरकजी खानकाह असदक़िया पीरबीघा शरीफ में चादरपोशी कर अमन-चैन की दुआ मांगी। विधायक ने लोगों को उर्स की बधाई दी। मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष बलिराम मिस्त्री, उमाशंकर, शैलेश यादव, योगेन्द्र यादव उर्फ दारा सिंह, सीताराम यादव, शोभी यादव, शशि यादव, बमबम यादव, प्रमोद यादव, दिनेश उर्फ जार्ज, सरयुग यादव, जैसर यादव आदि मौजूद थे।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
