ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफ डेंगू प्रभावित गांव पहुंची मेडिकल टीम, दीं दवाइयां

डेंगू प्रभावित गांव पहुंची मेडिकल टीम, दीं दवाइयां

डेंगू प्रभावित गांव पहुंची मेडिकल टीम, दीं दवाइयांडेंगू प्रभावित गांव पहुंची मेडिकल टीम, दीं दवाइयांडेंगू प्रभावित गांव पहुंची मेडिकल टीम, दीं दवाइयांडेंगू प्रभावित गांव पहुंची मेडिकल टीम, दीं...


डेंगू प्रभावित गांव पहुंची मेडिकल टीम, दीं दवाइयां
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफWed, 24 Aug 2022 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

डेंगू प्रभावित गांव पहुंची मेडिकल टीम, दीं दवाइयां

मोरा छोड़ अन्य गांवों में नहीं पहुंच सकी है मेडिकल टीम :

राजगीर, निज संवाददाता।

प्रखंड क्षेत्र में बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप के बाद भी अब तक प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम गांवों में नहीं पहुंच सकी है। इस कारण लोगों में डर का माहौल है। हालांकि, बुधवार को डेंगू प्रभावित मोरा गांव में मेडिकल टीम गयी। टीम के लोगों ने डेंगू पीड़ित लोगों को दवाएं दीं। साथ ही, बुखार पीड़ित लोगों को भी दवा दी। वहीं गांव की नालियों पर पावडर का छिड़काव किया गया। लोगों ने कहा कि पावडर से कुछ नहीं होगा। यहां पर फॉगिंग करायी जाये। इससे मच्छर का प्रकोप कम होगा।

बिहार पुलिस अकादमी से काफी गंदा पानी आता है। पइन में पानी का जमाव हो गया है। इससे भी लोगों को एक डर-सा बन गया है। लोगों ने कहा कि पइन में पावडर का छिड़काव कराया जाये। वहीं नीमापुर गांव में कोई मेडिकल टीम नहीं पहुंची थी। नालियों पर अब तक पावडर का छिड़काव नहीं किया गया है। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में कुछ मोहल्लों में पावडर का छिड़काव किया गया और कुछ जगहों पर फॉगिंग की गयी है। लोगों ने कहा कि टीम के लोगों ने सभी घरों में फॉगिंग नहीं की। कुछ चुनिंदा घरों में मच्छर मारने की दवा छिड़क कर महज कोरम पूरा कर ली।

प्रखंड के बड़हरी, कटारी, मोरा, नीमापुर सहित शहर के कई मोहल्लों में तेजी से डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। अधिकतर लोग प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। लोगों ने कहा कि राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल में डेंगू वार्ड तो बनाये गये हैं पर वहां पर ब्लड बैंक नहीं है। ऐसी हालत में यहां पर जान का खतरा है। खून की कमी होने पर या प्लेटलेट्स की कमी होने पर उसकी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है। इसी कारण से लोग प्राइवेट अस्पताल का सहारा ले रहे हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें