एमडीएम : सितंबर तक चावल आवंटन, अगस्त में ही हुआ खत्म, भोजन बंद
एमडीएम : सितंबर तक चावल आवंटन, अगस्त में ही हुआ खत्म, भोजन बंद एमडीएम : सितंबर तक चावल आवंटन, अगस्त में ही हुआ खत्म, भोजन बंद एमडीएम : सितंबर तक चावल आवंटन, अगस्त में ही हुआ खत्म, भोजन बंद एमडीएम...

एमडीएम : सितंबर तक चावल आवंटन, अगस्त में ही हुआ खत्म, भोजन बंद
चावल वितरण में पेच, कहीं अधिक तो कहीं जरूरत से कम हुआ दिया गया चावल
रहुई के सामाबाद स्कूल में अप्रैल से जून का 997 किलो जुलाई से सितंबर में महज 450 किग्रा दिया चावल
चावल के अभाव में चार दिन से नहीं बन रहा भोजन
फोटो:
एमडीएम रहुई : स्कूल में भोजन करते बच्चे। (फाईल फोटो)
बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता।
सरकारी स्कूलों का मिड डे मील (एमडीएम) नियमित रूप से संचालित रखने में विभाग असफल साबित हो रहा है। कभी रसोईया नहीं, तो कभी चावल खत्म तो कभी राशि की कमी। जिम्मेवार अधिकारी व कर्मी भी आंख बंद कर स्कूलों को चावल आवंटन कर रहे हैं। चावल वितरण में पेच होने की बात सामने आती रहती है। तभी तो बिना चावल आवंटन के ही कई स्कूलों में महीनोंभोजन बनने का दावा किया जाता है। वहीं दूसरी तरफ, समय से एक महीने पहले ही स्कूलों में चावल खत्म होने के मामले भी आते रहते हैं।
इसका ताजा उदाहरण रहुई प्रखंड के सामाबाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय है। इस स्कूल में चार दिन से चावल के अभाव में बच्चों का भोजन बंद है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि इस स्कूल में अप्रैल से जून तक 997 किलो चावल दिया गया था। जबकि, जुलाई से सितंबर तक महज 450 किलो चावल ही आवंटन हुआ। प्रभारी एचएम अरविंद प्रसाद ने बताया कि इस स्कूल में 196 बच्चे नामांकित हैं। चावल खत्म होने की वजह से चार दिन से एमडीएम बंद है।
बोले अधिकारी:
चावल खत्म, रसोईया की कमी या राशि नहीं होने की वजह से एमडीएम बंद नहीं होने दिया जाएगा। जिले में चावल की कोई कमी नहीं है। स्कूलों में पर्याप्त मात्रा में चावल भेजा जा रहा है। लगातार विद्यालय की जांच की जा रही है। बुधवार को रहुई प्रखंड के मध्य विद्यालय इमामगंज व इतासंग की जांच की गई। हालांकि, जांच में किसी तरह की गड़बड़ी सामने नहीं आयी।
अनिल कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, एमडीएम
