Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsMassive Celebration of Mahato Baba s Worship with 12 Mann Rice Flour Offering and Community Commitment

12 मन चावल का चूर्ण चढ़ाकर हुई महतो बाबा की पूजा

12 मन चावल का चूर्ण चढ़ाकर हुई महतो बाबा की पूजा12 मन चावल का चूर्ण चढ़ाकर हुई महतो बाबा की पूजा12 मन चावल का चूर्ण चढ़ाकर हुई महतो बाबा की पूजा12 मन चावल का चूर्ण चढ़ाकर हुई महतो बाबा की पूजा

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 11 Jan 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on

12 मन चावल का चूर्ण चढ़ाकर हुई महतो बाबा की पूजा लोगों ने उन्हें किया याद, समरस समाज बनाने का लिया संकल्प महतो बाबा पूजन समारोह में शामिल हुए हजारों लोग बेन, निज संवाददाता। प्रखंड के अरावां गांव में कुर्मी कुल के कुर्म कश्यप विभूति श्री राजा रोहित चौधरी उर्फ महतो बाबा की पूजा शनिवार को धूमधाम से लोगों ने की। लोगों ने भक्ति भाव से 12 मन चावल का चूर्ण् चढ़ाया। साथ ही समरस समाज बनाने का संकल्प लिया। इस पूजा में सैकड़ों भक्त शालि हुए। पूजा समिति के अध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि महतो बाबा का जन्म करीब 800 साल पहले हिलसा थाना क्षेत्र के कपसिमा गांव में हुआ था। उनके वंशज गुजरात के कच्छ प्रांत से बिहार आए थे। वे लोग पटना के आसपास मैदानी भाग में बस गए। इन लोगों ने कपसिमा राज्य की स्थापना की। इसमें पिलिछ, बेश्वक, तेल्हाड़ा, महतीनपुर एवं ग्यास जैसे पांच परगना थे। महतो बाबा की पूजा पिलिछवार भूमिहार भी करते आ रहे हैं। ठाकुर प्रसाद पंचांग के अनुसार पॉष मास की शुक्ल पक्ष द्वादशी को इनकी पूजा निरंतर होती आ रही है। पॉष शुक्ल पक्ष द्वादशी को कुर्म द्वादशी भी कहा जाता है। कार्यक्रम में पूजा समिति के सचिव अनिल कुमार, मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार, सचिव कुमार वीरेंद्र प्रियदर्शी, संयोजक सुधीर पटेल, उपाध्यक्ष सदन प्रसाद सिंह व अन्य ने सहयोग किया। शिविर में 224 लोगों का हुआ मुफ्त इलाज : महतो बाबा के पूजा-अवसर पर शिविर में आए 224 लोगों का मुफ्त इलाज भी किया गया। इसमें हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. बीबी भारती, ओम प्रकाश आर्य, डॉ. राजीव रंजन सिन्हा, डॉ. राहुल कुमार, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. मृतुन्जय कुमार, डॉ. स्नेहांशु कुमार, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. शांतनु कुमार व अन्य ने लोगों को इलाज किया। इसमें जिला परिषद सदस्य पुनम कुमारी व अन्य ने सहयोग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें