ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफलोन कैंप: 859 लोगों को दिये पौने 29 करोड़

लोन कैंप: 859 लोगों को दिये पौने 29 करोड़

लोन कैंप: 859 लोगों को दिये पौने 29 करोड़लोन कैंप: 859 लोगों को दिये पौने 29 करोड़लोन कैंप: 859 लोगों को दिये पौने 29 करोड़लोन कैंप: 859 लोगों को दिये पौने 29...

लोन कैंप: 859 लोगों को दिये पौने 29 करोड़
हिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफThu, 21 Oct 2021 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

लोन कैंप: 859 लोगों को दिये पौने 29 करोड़

शेखाना नेशनल हाई स्कूल में लोन कैम्प, सभी बैंकों के प्रतिनिधि हुए शामिल

मिनिस्ट्री ऑफ फाइनांस ने लगाया था कैंप

फोटो:

बैंक लोन: बिहारशरीफ के शेखाना नेशनल हाई स्कूल में गुरुवार को लोन कैंप में शामिल बैंकों के अधिकारी व उपभोक्ता।

बिहारशरीफ। निज संवाददाता

बिहारशरीफ के शेखाना नेशनल हाई स्कूल में गुरुवार को लोन कैंप लगा। इसमें एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा समेत अन्य बैंक अधिकारी व सैकड़ों उपभोक्ता शामिल हुए। कैंप में 859 लोगों को 28 करोड़ 74 लाख का लोन बांटा गया। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए हाई स्कूल परिसर में 25 बेंच (टीम) लगायी गयी थी। इसमें नालंदा के लगभग सभी बैंकों के प्रतिनिधि शामिल थे। मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस द्वारा लगे इस कैंप में सबसे अधिक एसबीआई ने अकेले 495 ग्राहकों को विभिन्न योजनाओं के तहत 13 करोड़ 15 लाख 50 हजार रुपए बांटे। वहीं दूसरे नंबर पर पीएनबी ने 195 उपभोक्ताओं को पांच करोड़ 73 लाख रुपए दिए।

एलडीएम रत्नाकर झा ने बताया कि इसमें मुद्रा योजना के 50 व केसीसी के 86 आवेदन स्वीकृत हुए। जबकि, 19 लोगों ने हाउसिंग व तो 42 लोगों ने कार लोन लिया। डीडीसी वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह के आयोजन से एक ही जगह पर सारी सुविधाएं ग्राहकों को उपलब्ध करायी जाती है। इससे लोन मिलने में आसानी होती है। कार्यक्रम में नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल, पीएनबी के मंडल प्रमुख सतेंद्र सिंह, एसबीआई के आरएम साधन सिंह, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के आरएम प्रमोद जायसवाल व अन्य अधिकारियों ने सहयोग किया।

किस योजना में कितनों को मिला लोन:

योजना- उपभोक्ताओं की संख्या- लोन की राशि

मुद्रा लोन- 50- 3.075 करोड़

एसयुआई- 1- 1.61 करोड़

पीएमएसवीए निधि- 175- 74.4 लाख

पीएमजीईपी- 33- 3.25 करोड़

केसीसी- 86- 1.28 करोड़

एग्रीकल्चर लोन- 8- 80 लाख

पशुपालन- 5- 5 लाख

एसएमई- 27- 4.51 करोड़

हाउसिंग- 19- 3.32 करोड़

कार- 42- 2.55 करोड़

प्राइवेट सीगमेंट लोन- 239- 7.18 करोड़

सोशल सिक्युरिटी स्कीम- 174- 37 लाख 50 हजार

कुल आवेदन- 859- 28.744 करोड़

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें