जीविका दीदियों ने स्मार्ट मीटर लगाने का किया विरोध
जीविका दीदियों ने स्मार्ट मीटर लगाने का किया विरोध जीविका दीदियों ने स्मार्ट मीटर लगाने का किया विरोध

जीविका दीदियों ने स्मार्ट मीटर लगाने का किया विरोध हाथों में लालटेन लेकर उतरीं सड़क पर, की नारेबाजी कहा, स्मार्ट मीटर के नाम पर किया जा रहा परेशान फोटो : स्मार्ट मीटर : सिलाव में स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में सड़क पर लालटेन लेकर विरोध करतीं जीविका दीदियां। सिलाव, निज संवाददाता। स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में जीविका की महिलाएं बुधवार को लालटेन लेकर सड़क पर उतरीं। स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में नारेबाजी की। महिलाओं के तेबर देख स्मार्ट मीटर लगाने वाले कर्मी बैरंग वापस हो गए। सिलाव प्रखंड के आदर्श गांव नानन्द में प्रगति यात्रा पर सीएम नीतीश कुमार के आने को लेकर प्रशासन महीनों से तैयारी कर रहा है। वहां, करोड़ों की लागत से तालाब, नली, गली, बिजली, आवास, खेल मैदान सहित दर्जनों विकास के काम हो रहे हैं। बिजली विभाग पूरे गांव में स्मार्ट मिटर लगा रहा है। इसका जीविका दीदियों ने विरोध किया है। जीविका दीदी मेनका कुमारी, दीपा कुमारी व अन्य ने कहा कि स्मार्ट मीटर के नाम पर ग्राहकों को परेशान किया जा रहा है। महिलाओं का विरोध करने का तरीका भी अलग था। पहले तो गांव में ढोलहा पिटवाया गया। उसके बाद महिलाओं ने हाथ में लालटेन लेकर सरकार विरोधी गीत गाते हुए सड़क पर उतरकर विरोध किया। बिजली विभाग के कनीय अभियंता भाष्कर कुमार ने कहा कि महिलाओं से बात कर उनकी समस्याओं को सुनी जाएगी और समाधान किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।