जीवन योजना की शुरुआत, छोटे बच्चों को कुपोषण से मिलेगी निजात
जीवन योजना की शुरुआत, छोटे बच्चों को कुपोषण से मिलेगी निजात जीवन योजना की शुरुआत, छोटे बच्चों को कुपोषण से मिलेगी निजात

जीवन योजना की शुरुआत, छोटे बच्चों को कुपोषण से मिलेगी निजात पायलट प्रोजेक्ट के तहत सूबे के शेखपुरा और बांका में योजना लागू जीरो से छह साल के बच्चों को दिलायी जाएगी कुपोषण से मुक्ति फोटो 28 शेखपुरा 03 - शहर के टाउन हॉल में गुरुवार को जीवन योजना की शुरुआत करते डीएम आरिफ अहसन व अन्य। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। छोटे बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा जीवन योजना की शुरुआत की गई है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत बिहार के दो जिलों शेखपुरा और बांका में इस योजना को लागू किया गया है। टाटा ट्रस्ट के सौजन्य से जिले में योजना को पूरा करने की जिम्मेवारी आईडीएफ संस्था को सौंपी गई है।
गुरुवार को शहर के टाउन हॉल में भव्य कार्यक्रम में जीवन योजना की विधिवत शुरुआत डीएम आरिफ अहसन, सीएस डा संजय कुमार, एसीएमओ डा अशोक कुमार और संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक नीरज कुमार श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से की गयी। डीएम ने कहा कि छोटे बच्चों को कुपोषण से बचाने में यह योजना मील का पत्थर साबित होगी। कुपोषण को दूर करने के लिए पहले भी कई स्तर पर काम चल रहे थे। परंतु, अब कुपोषण को जड़ से समाप्त करने का काम होगा। उन्होंने कहा कि आहार की गुणवत्ता, मात्रा और विविधता पर ध्यान केंद्रित करते हुए छोटे बच्चों के पोषण परिणामों में सुधार के लिए जीवन योजना को लॉन्च किया गया गया है। बच्चों की माताओं को किया जाएगा जागरूक : योजना में सेविका, सहायिका, और आशा को विशेष रूप से प्रशिक्षित कर छोटे बच्चो की माताओं को गुणवत्तापूर्ण आहार देने के प्रति जागरूक किया जायेगा। इसके लिए 20 टीमें पूरे जिले में काम करेंगी। डीएम ने कहा कि बाल पोषण और वृद्धि के परिणामों में ठोस सुधार की अपेक्षा है जो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ्य और पोषित भविष्य की नींव रखेगा। 4 विभागों के समन्वय से योजना उतरेगी धरातल पर : आईडीएफ के वरीय कार्यक्रम प्रबंधक नीरज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि योजना छोटे बच्चा में पेाषण की समस्या को दूर करने में कारगर साबित होगी। योजना को सफल बनाने के लिए जिला के आईसीडीएस, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा कोषांग और शिक्षा विभाग को जोड़ा गया। आईडीएफ इन सभी विभागों के बीच सामंजस्य बनाकर योजना को धरातल पर उतारेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




