एकंगरसराय बाजार में एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं
एकंगरसराय बाजार में एक भी सार्वजनिक शौचालय नहींएकंगरसराय बाजार में एक भी सार्वजनिक शौचालय नहींएकंगरसराय बाजार में एक भी सार्वजनिक शौचालय नहींएकंगरसराय बाजार में एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं

एकंगरसराय बाजार में एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं दुकानदार बोले: सबसे ज्यादा महिलाओं को होती है परेशानी एकंगरसराय, निज संवाददाता। एकंगरसराय के मुख्य बाजार में सार्वजनिक शौचालयों का घोर अभाव है, जिससे प्रतिदिन हजारों की संख्या में खरीदारी करने आने वाले ग्राहक, विशेषकर महिलाएं, भारी परेशानी झेलने को विवश हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता के दावे और नगर पंचायत के गठन के दो वर्ष बीत जाने के बावजूद बाजार में एक भी सुलभ शौचालय या मूत्रालय का न होना व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाता है। इस स्थिति से स्थानीय दुकानदार भी आक्रोशित हैं। वे कहते हैं कि महिला ग्राहकों को ज्यादा कठिनाई होती है।
नगर पंचायत द्वारा क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के बड़े-बड़े दावे तो किए जाते हैं, परंतु जमीनी हकीकत इससे कोसों दूर है। हजारों लोगों की आवाजाही वाले इस प्रमुख बाजार में, जहाँ लगभग पचास प्रतिशत खरीदार महिलाएं होती हैं, एक भी व्यवस्थित सार्वजनिक शौचालय उपलब्ध नहीं है। पटना रोड पर केवल एक पुराना शौचालय है, जो पूरे बाजार की जरूरतों के सामने नगण्य है। नियमानुसार, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्रत्येक शहर में निजी, सामुदायिक और सार्वजनिक श्रेणी के शौचालयों का निर्माण किया जाना था, लेकिन एकंगरसराय में यह योजना प्रभावी रूप से लागू होती नहीं दिख रही। स्थानीय निवासी गौरव कुमार, सुमन कुमार और राजेश कुमार ने बताया कि बाजार में महिला दुकानदारों और ग्राहकों के लिए शौचालय न होना एक बड़ी पीड़ा है, जिससे उन्हें प्रतिदिन दो-चार होना पड़ता है। कुछ समय पूर्व लोगों के सहयोग से एक शौचालय का निर्माण करवाया था, किंतु वह बाजार की व्यापक आवश्यकता को पूरा करने में असमर्थ है। नगर पंचायत चुनाव को दो वर्ष से अधिक समय हो चुका है, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई है। स्थानीय लोगों ने अविलंब बाजार परिसर में स्वच्छ और सुलभ शौचालयों के निर्माण की पुरजोर मांग की है। ताकि, लोगों, विशेषकर महिलाओं को इस दैनिक पीड़ा से मुक्ति मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।