नवादा-तिलैया रेलखंड पर आज होगा स्पीड ट्रायल
किउल-गया रेलखंड दोहरीकरण परियोजन नवादा-तिलैया रेलखंड पर आज होगा स्पीड ट्रायल नवादा-तिलैया रेलखंड पर आज होगा स्पीड ट्रायल

किउल-गया रेलखंड दोहरीकरण परियोजन शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। दानापुर मंडल के किउल-गया रेलखंड के दोहरीकरण का काम अंतिम चरण में है। 124 किलोमीटर लंबी परियोजना के तहत 107 किलोमीटर मार्ग के दोहरीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। बाकी बचे नवादा-तिलैया रेलखंड के 17 किलोमीटर लंबे ट्रैक का भी काम पूरा हो गया है। बुधवार को इस मार्ग पर स्पीड ट्रायल किया जाएगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि बुधवार को पूर्वी परिमंडल के संरक्षा आयुक्त इसका निरीक्षण करेंगे। साथ ही तेज गति से स्पीड ट्रायल किया जाएगा। उन्होंने लोगों से ट्रायल के दौरान रेलवे लाइन से दूर रहने की अपील की है। साथ ही सावधानी के साथ फाटक क्रॉस करने की अपील की है। इस परियोजना के पूरा होने से किउल-गया रेलखंड पर ट्रेनों की गति में वृद्धि होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।