कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ श्रीमद भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ
कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ श्रीमद भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ श्रीमद भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ

कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ फोटो : कलश एकंगर : एकंगरसराय में कलश शोभा यात्रा में शामिल भक्त। एकंगरसराय, निज संवाददाता । बाजार में भारत माता के पास श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर मंगलवार को कलश शोभा यात्रा निकली। इसमें सैकड़ो भक्तों ने औंगारी धाम सूर्य मंदिर तालाब से कलश में जल भरकर नगर भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुचे। कलश यात्रा में रथ एवं गाजे बजे के साथ भक्तों ने जयकारे लगाए। महायज्ञ के आयोजक सिकन्दर चक्रवर्ती ने बताया कि सात फरवरी को कृष्ण जन्मोत्सव, नौ को रुक्मिणी विवाह, 11 को गुरु पूजा किया जाएगा। आयोजन में आचार्य आशुतोष महाराज, कैप्टन मनीष, अरविंद साव, बिक्कू सिंह, ओमप्रकाश, विक्की, चन्दन कुमार, रीता कुमारी व अन्य शामिल हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।