ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफकिशोर न्याय परिषद का कार्यशाला 29 को

किशोर न्याय परिषद का कार्यशाला 29 को

किशोर न्याय प्रणाली को प्रभावी बनाने एवं किशोर न्याय अधिनियम को लागू करने के लिए 29 अगस्त को कार्यशाला होगी। यह कार्यशाला प्रत्येक तीन माह पर आयोजित की जाती है। कार्यशाला का आयोजन स्थानीय व्यवहार...

किशोर न्याय परिषद का कार्यशाला 29 को
हिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफThu, 24 Aug 2017 10:08 PM
ऐप पर पढ़ें

किशोर न्याय प्रणाली को प्रभावी बनाने एवं किशोर न्याय अधिनियम को लागू करने के लिए 29 अगस्त को कार्यशाला होगी। यह कार्यशाला प्रत्येक तीन माह पर आयोजित की जाती है। कार्यशाला का आयोजन स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित किशोर न्याय परिषद में की जाएगी। किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी मानवेंद्र मिश्र की मानें तो कार्यशाला के लिए सीजेएम समेत डीईओ, डीएसपी मुख्यालय, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय परिषद के सदस्य, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व सदस्य, बाल संरक्षण पदाधिकारी, जिला प्रोबेशन पदाधिकारी के अलावा जिले के सभी विशेष किशोर पुलिस इकाई के प्रतिनिधि के साथ और वकील जया वर्मा, अजय कृष्ण, प्रमोद कुमार सिंह कार्यशाला में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में नाबालिग से जुड़े सभी तरह के मुद्दों पर विचार किया जाएगा। श्री मिश्र ने कहा कि 26 अगस्त को पटना के गायघाट स्थित पर्यवेक्षण गृह व बालिकाओं का उत्तर रक्षा गृह का निरीक्षण करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें