जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बने उमेश भगत
जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्यागी ने जदयू नेता उमेश भगत को प्रदेश महासचिव मनोनीत किया। भगत ने सीएम नीतीश कुमार और अन्य नेताओं का आभार जताया। उन्होंने संगठन की मजबूती और चुनाव...
बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्यागी ने राजगीर निवासी जदयू नेता उमेश भगत को प्रदेश महासचिव मनोनीत किया है। श्री भगत ने अपने मनोनयन पर सीएम नीतीश कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, राजगीर विधायक कौशल किशोर के प्रति आभार जताया है। श्री भगत ने कहा कि व संगठन के विस्तार व मजबूती के लिए जी जान से काम करेंगे। विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर आगे की रणनीति तय कर उसके अनुसार काम करेंगे। सबको साथ लेकर चला जाएगा। उनके मनोनयन पर सुबोध कुमार मोदी, मयंक, आशुतोष कुमार पांडेय, शेखर यादव, छोटू डोम, रॉकी कुमार, रामकुमार राम, जितेंद्र राम, मनीष पासवान, मुकेश कुमार व अन्य ने उन्हें बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।