इसुआ अस्पताल में नियमित रूप से डॉक्टर नहीं आते
इसुआ अस्पताल में नियमित रूप से डॉक्टर नहीं आतेइसुआ अस्पताल में नियमित रूप से डॉक्टर नहीं आतेइसुआ अस्पताल में नियमित रूप से डॉक्टर नहीं आतेइसुआ अस्पताल में नियमित रूप से डॉक्टर नहीं आतेइसुआ अस्पताल में...
इसुआ अस्पताल में नियमित रूप से डॉक्टर नहीं आते ग्रामीणों को होती है इलाज कराने में परेशानी फोटो : इसुआ : सरमेरा के इसुआ अस्पताल का हाल। सरमेरा, निज संवाददाता। जिले के सुदूरवर्ती टाल क्षेत्र में पड़नेवाले सरमेरा प्रखंड के इसुआ गांव में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में नियमित रूप से डॉक्टर नहीं रहने से लोगों को इलाज कराने में भारी परेशनी हो रही है। अस्पताल में एएनएम व अन्य कर्मी के भरोसे ही लोगों का इलाज चल रहा है। यहां मात्र एक चिकित्सक की तैनाती है। उन्हें सरमेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा दिया गया है। इससे यहां डॉक्टर नहीं आते हैं। अस्पताल के वरीय चिकित्सक डॉ. सुजीत कुमार अकेला की प्रतिनियुक्ति सदर अस्पताल बिहारशरीफ में कर दी गयी है। फिलहाल यहां डॉ. कुमुद रंजन की तैनाती की गयी है। उन्होनें बताया कि सरमेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टरों की कमी के कारण वहां उन्हें लगाया गया है। इस वजह से वे इसुआ नहीं जा पाते हैं। वहां से समय मिलने पर वे इसुआ जाकर लोगों का इलाज करते हैं। सरमेरा में तैनाती के कारण वहां नियमित जाना संभव नहीं है। इसुआ गांव निवासी जदयू प्रदेश महिला सेल की प्रदेश उपाध्यक्ष उषा सिन्हा ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय से इसुआ अस्पताल में प्रर्याप्त संख्या में डॉक्टरों की तैनाती कर जर्जर अस्पताल भवन को ध्वस्त कर नया भवन बनवाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।