Innovative Student Science Fair Features Gas Leakage Safety Smart City Models and Health Checks गैस लीकेज सुरक्षा व स्वचालित स्ट्रीट लाइट मॉडल रहे अव्वल, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsInnovative Student Science Fair Features Gas Leakage Safety Smart City Models and Health Checks

गैस लीकेज सुरक्षा व स्वचालित स्ट्रीट लाइट मॉडल रहे अव्वल

गैस लीकेज सुरक्षा व स्वचालित स्ट्रीट लाइट मॉडल रहे अव्वलगैस लीकेज सुरक्षा व स्वचालित स्ट्रीट लाइट मॉडल रहे अव्वलगैस लीकेज सुरक्षा व स्वचालित स्ट्रीट लाइट मॉडल रहे अव्वलगैस लीकेज सुरक्षा व स्वचालित...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 26 Dec 2024 10:54 PM
share Share
Follow Us on
गैस लीकेज सुरक्षा व स्वचालित स्ट्रीट लाइट मॉडल रहे अव्वल

गैस लीकेज सुरक्षा व स्वचालित स्ट्रीट लाइट मॉडल रहे अव्वल बाल वैज्ञानिकों ने बनाया जल संचय व स्मार्ट सिटी मॉडल, लोगों ने की सराहना हाइपर लूप मॉडल में छात्रों ने दौड़ायी ट्रेन रामायण पर आधारित मॉडल बना आकर्षण का केंद्र छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी में 88 लोगों की रक्तचाप व ब्लड ग्रुप की जांच की 60 मॉडल प्रदर्शनी में लगी, देखने की लिए उमड़ी भीड़ दो ग्रुप के टॉप छह मॉडल के वैज्ञानिकों को किया जाएगा सम्मानित छात्राओं ने रंगोली बना महिला सशक्तिकरण का दिया संदेश फोटो : साइंस मॉडल : बिहारशरीफ के पहड़पुरा स्कूल में गुरुवार को विज्ञान प्रदर्शनी में मॉडल के बारे में बताते बाल वैज्ञानिक। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। गैस लीकेज सुरक्षा व स्वचालित स्ट्रीट लाइट मॉडल अव्वल रहा। विज्ञान प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों ने जल संचय व स्मार्ट सिटी समेत अन्य मॉडल बनाए। वहीं हाइपल लूप मॉडल बना लोगों ने ट्रेन दौड़ायी। इन मॉडलों की लोगों ने काफी प्रशंसा की। वहीं रामसेतु, अशोक वाटिका, लंका समेत रामायण पर आधारित मॉडल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस प्रदर्शनी में छात्रों ने 88 लोगों की रक्तचाप व ब्लड ग्रुप की जांच की। वहां जांच कराने के लिए दिनभर लोगों की भीड़ लगी रही। इसमें 480 छात्रों ने 60 मॉडल बनाए थे। इसे देखने के लिए अभिभावकों की भीड़ लगी रही। दो ग्रुप के टॉप छह मॉडल के वैज्ञानिकों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं दर्जनों छात्राओं ने रंगोली बना महिला सशक्तीकरण का संदेश दिया। पहड़पुरा कैम्ब्रीज स्कूल के निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक मॉडल बच्चों ने बनाए थे। जज ने नौवीं से दसवीं वर्ग में तीन व छठी से आठवीं वर्ग में तीन अव्वल मॉडल का चयन किया है। इन छह टीम को सोमवार को स्कूल में पुरस्कृत किया जाएगा। प्राचार्या अनिमा सिंह ने बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के अंदर रचनात्मकता का विकास होता है। भविष्य की योजनाओं और विकास की रणनीति यहां दिखती है। आयोजन में एकेडमिक इंचार्ज विकास मायती व अन्य ने सहयोग किया। राधा कृष्ण की रंगोली बना अनन्या ने तो मेहंदी प्रतियोगिता में सेजल ने मारी बाजी : रंगोली में बच्चों ने एक से बढ़कर एक चित्रकारी पेश की। इसमें राधा कृष्ण की बहुत ही मनोरम रंगोली बनाकर अनन्या ने बाजी मारी। रंगोली प्रतियोगिता में सलोनी दूसरे नंबर पर तो प्रतिज्ञा तीसरे नंबर पर रही। वहीं मेंहदी प्रतियोगिता में दसवीं वर्ग की सेजल कुमारी अव्वल रही। इसमें नौवीं की कंगना कुमारी दूसरी तो छठी वर्ग की सृष्टि कुमारी तीसरी नंबर पर ही। अव्वल पुरस्कृत होने वाली टीम : सिनीयर वर्ग : प्रथम : गैस लीकेज सुरक्षा : दसवीं के आदित्या एंड ग्रुप द्वितीय : रक्तचाप व ब्लड ग्रुप जांच : नौवीं की मुस्कान एंड ग्रुप तृतीय : प्रदूषण से स्याही बनाना : दसवीं के अंकित एंड ग्रुप जूनीयर वर्ग : प्रथम : स्वचालित स्ट्रीट लाइट : चिराग एंड ग्रुप द्वितीय : गंदा जल शोधन : सिद्धी विनायक एंड ग्रुप तृतीय : थर्मल पावर प्लांट : अराध्या एंड ग्रुप ये मॉडल भी रहे सराहनीय : हाइपर लूप : शिवम एंड ग्रुप रेनवाटर हार्वेस्टिंग : मानवी एंड ग्रुप कार्बन पॉल्यूशन : राधिका एंड ग्रुप बैंक सुरक्षा सेंसर : मनिषा एंड तमन्ना रामसेतु रामायण : अनमोल एंड ग्रुप मानव आंखें : गौरव कुमार एंड ग्रुप स्मार्ट सिटी : श्रेया आनंद एंड ग्रुप

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।