चीन पर 7-0 की धमाकेदार जीत के साथ भारत फाइनल में
चीन पर 7-0 की धमाकेदार जीत के साथ भारत फाइनल मेंचीन पर 7-0 की धमाकेदार जीत के साथ भारत फाइनल मेंचीन पर 7-0 की धमाकेदार जीत के साथ भारत फाइनल मेंचीन पर 7-0 की धमाकेदार जीत के साथ भारत फाइनल में

चीन पर 7-0 की धमाकेदार जीत के साथ भारत फाइनल में एशिया कप के खिताब के लिए होगी कोरिया से भिड़ंत कोरिया ने फिर तोड़ा मलेशिया का सपना, 4-3 से जीता फाइनल की दौड़ से बाहर हुआ मलेशिया भारत की जीत के बाद कोरिया पहुंचा फाइनल में चीनी ताइपे को हराकर कजाकिस्तान ने हासिल किया 7वां स्थान मैच के परिणाम : कजाकिस्तान-चीनी ताइपे : 6-4 दक्षिण कोरिया-मलेशिया : 4-3 भारत-चीन : 7-0 बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एशिया कप मेंस हॉकी 2025 में शनिवार को सुपर फोर के अंतिम मुकाबले में चीन पर 7-0 की धमाकेदार जीत हासिल कर भारत ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
अब भारत और ट्रॉफी के बीच मात्र एक कदम का फासला है। रविवार की शाम खिताब के लिए दक्षिण कोरिया के साथ भारत की भिड़ंत होगी। कोरिया ने मलेशिया पर 4-3 से जीत कर उसका खिताब जीतने का सपना फिर से तोड़ दिया। पिछले एशिया कप के फाइनल में कोरिया ने मलेशिया को हराया था। मलेशिया फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है। चीन पर भारत की जीत के बाद कोरिया ने फाइनल में जगह बनायी। इससे पहले दोपहर में कजाकिस्तान ने चीनी ताइपे को हराकर सातवें स्थान पर कब्जा जमाया। लगातार गोल दागती रही भारतीय टीम : भारत इस मैच में जीत के इरादे से उतरी थी। दूसरी तरफ चीन को भी फाइनल में पहुंचने के लिए जीत की जरूरत थी। भारतीय खिलाड़ियों के सामने चीन की एक नहीं चली। पूरे मैच में भारतीय टीम लगातार गोल दागती रही। दूसरी तरफ, चीन की टीम को गोल करने का एक भी मौका नहीं दिया। गोल करने की शुरुआत चौथे मिनट में शिलानंद लाकड़ा ने की। सातवें मिनट में दिलप्रीत ने गोल दागकर बढ़त को दुगुना कर दिया। 18वें मिनट में मनदीप ने गोल किया। हाफ टाइम तक भारत 3-0 से आगे था। 37वें मिनट में राजकुमार पाल, 39वें मिनट में सुखजीत सिंह, 46वें और 50वें मिनट में अभिषेक ने लगातार दो गोल दागकर भारत की जीत पर मुहर लगा दी। शिलानंद को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। कोरिया के खिलाड़ियों ने झोंक दी जान : कोरिया ने कांटे के मुकाबला में मलेशिया को 4-3 से हरा दिया। पहले क्वार्टर के नौवें मिनट में मलेशिया के फित्री सारी ने खुबसूरत मैदानी गोल दागकर टीम को एक गोल से बढ़त दिला दी। दूसरे क्वार्टर के 24वें मिनट में ह्योनहोंग किम ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर स्कोर बराबर कर दिया। दूसरा क्वार्टर खत्म होने से एक मिनट पहले सुंग मिन बाये ने गोल कर मलेशिया को फिर से एक गोल की बढ़त दिला दी। हाफ टाइम तक मलेशिया 2-1 से आगे था। तीसरे क्वार्टर के पहले ही मिनट में सैयद चोलन ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर बढ़त 3-1 कर दिया। इसके बाद कोरिया के खिलाड़ियों ने मैच में पूरी जान झोंक दी। लगातार हमलों का लाभ मिला। 44वें मिनट में सेयोंग ओह ने गोल दागकर बढ़त को कम कर दिया। 50वें मिनट में जुंगजुन ली ने गोल दागकर 3-3 की बराबरी पर ला दी। अगले मिनट ही हयेसुंग ली ने गोल दागकर कोरिया को बढ़त दिला दी। इसके बार मलेशिया ने गोल करने का काफी प्रयास किया। अंतिम तीन मिनट गोलकीपर को हटाकर एक अतिरिक्त खिलाड़ी को मैदान में उतारा। कोरिया के खिलाड़ियों ने जबर्दस्त रक्षण का प्रदर्शन करते हुए मलेशिया को कोई मौका नहीं दिया। ह्योनहोंग किम को मैन ऑफ दी मैच चुना गया। कजाकिस्तान ने हासिल की टूर्नामेंट में पहली जीत : शनिवार को पहला मैच टूर्नामेंट में अंतिम दो स्थानों पर रहने वाली टीमों कजाकिस्तान और चीनी ताइपे के बीच हुआ। कजाकिस्तान ने 6-4 से बढ़त बढ़ाकर टूर्नामेंट में पहली बार जीत का स्वाद चखा। टूर्नामेंट में सातवां स्थान हासिल किया। चीनी ताइपे को आखिरी और आठवें स्थान से संतोष करना पड़ा। मैच में कजाकिस्तान के अगुमताय दुसेनगाजी ने हैट्रिक समेत पांच गोल दागकर टूर्नामेंट में नया रिकॉर्ड बना दिया। चीनी ताइपे के त्सुंग यू ह्विसह ने तीन गोल के साथ हैट्रिक का कारनामा कर दिखाया। अगुमताय को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। पहले क्वार्टर के सातवें मिनट में ताइपे के यू चेंग चांग ने गोल दागकर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। 12वें मिनट में कजाकिस्तान के अगुमताय ने पेनाल्टी कॉर्नर पर टीम का और अपना पहला गोल किया। एक मिनट बाद ही ताइपे के त्सुंग यू ने गोल दागकर स्कोर 2-1 कर दिया। दूसरे क्वार्टर के 18वें मिनट में त्सुंग यू ने फिर से गोल दागकर टीम को 3-1 से बढ़त दिला दी। 23वें और 30वें मिनट में अगुमताय ने गोल दागकर 3-3 से बराबरी दिला दी। 31वें मिनट में ताइपे के त्सुंग यू ने गोल दागा। 36वें मिनट में कजाकिस्तान के अगुमताय ने गोल किया। तीसरे क्वार्टर तक दोनों टीमें 4-4 से बराबर थी। अंतिम क्वार्टर के 47वें मिनट में कजाकिस्तान के अल्बिनबेक आइतकालिक्येव तो 56वें मिनट में अगुमताय ने गोल दागकर टीम को जीत दिला दी। मैच जीतने के बाद कजाकिस्तान के खिलाड़ी खुशी में मैदान में पर ही लेट गये। एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। भारत के लिए पहला गोल चौथे मिनट में मैदानी गोल शिलानंद लाकड़ा। पेनाल्टी कॉर्नर मिला, दिलप्रीत ने गोल किया। छठे मिनट में। 18वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर। मनदीप सिंह ने रिबाउंड पर गोल किया। चीन को पीटकर भारत फाइनल में, कोरिया से होगा मुकाबला रविवार की शाम साढ़े सात बजे होगी खिताब की जंग तीसरे और चौथे स्थान के लिए भिड़ेंगे मलेशिया और चीन जापान व बांग्लादेश पांचवे स्थान के लिए खेलेंगे मैच आज के मैच : 2.30 बजे - जापान बनाम बांग्लादेश। (पांचवें-छठे स्थान के लिए) 5.00 बजे - मलेशिया बनाम चीन। (तीसरे-चौथे स्थान के लिए) 7.30 बजे - भारत बनाम दक्षिण कोरिया। (फाइनल) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चीन को पीटकर भारत ने सुपर फोर के ग्रुप में टॉप पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। भारत की इस जीत से कोरिया को भी फायदा हुआ है। शुक्रवार तक ग्रुप में आखिरी स्थान पर रहने वाली कोरियाई टीम ने भी मलेशिया और चीन को पीछे छोड़ते हुए फाइनल में जगह बना ली है। रविवार की शाम साढ़े सात बजे भारत और कोरिया के बीच खिताबी जंग होगी। पांच बार के चैम्पियन और गत विजेता कोरिया का तीन बार के चैम्पियन भारत के साथ रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। इससे पहले शाम पांच बजे तीसरे और चौथे स्थान के लिए चीन और मलेशिया के बीच मैच खेला जाएगा। वहीं, दोपहर ढाई बजे पांचवें-छठवें स्थान के लिए जापान का मुकाबला बांग्लादेश से होगा। पांचवें स्थान से संतोष करना चाहेगा जापान : सुपर फोर में जगह नहीं बनाने की कसक जापान के खिलाड़ियों में अभी तक होगी। रविवार को पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर जापान पांचवा स्थान हासिल कर संतोष करना चाहेगा। कागज पर जापान की टीम बांग्लादेश से काफी मजबूत है। हालांकि, जापान की टीम ने अभी तक अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है। मलेशिया के सामने साख बचाने का आखिरी मौका: मलेशिया की टीम ने चैम्पियन की तरह टूर्नामेंट में शुरुआत की थी। तीनों पूल मैच आसानी से जीते। सुपर फोर के पहले मुकाबले में भी चीन को आसानी से हरा दिया। इसके बाद टीम पटरी पर से उतर गयी। पहले भारत ने हराया, फिर कोरिया के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले में हार मिली। मलेशिया के अखिमुल्ला 10 गोल के साथ टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं। हमसानी भी छह गोल के साथ टॉप फाइव में शामिल है। ऐसे में मलेशिया इस मैच को जीतने की दावेदार है। हालांकि, चीन की टीम ने अब तक अंडरडॉग की तरह प्रदर्शन किया है। इसलिए उलटफेर की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। भारत को घर में खेलने का मिलेगा फायदा : भारत की टीम को अने घर और अपने दर्शकों के सामने खेलने का फायदा मिलेगा। पांच हजार से अधिक दर्शक मैच में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगे। फाइनल में भारतीय टीम जीत दर्ज कर दर्शकों को तोहफा देने का प्रयास करेगी। भारत की टीम अभी तक इस टूर्नामेंट में अपराजित है। एक ड्रा खेला है वह भी कोरिया के साथ। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों को सतर्क रहना होगा। डिफेंडिंग चैम्पियन कोरिया ने हालांकि, अभी तक मिला-जुला प्रदर्शन किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




