
चीन को पीटकर भारत फाइनल में, कोरिया से होगा मुकाबला
संक्षेप: चीन को पीटकर भारत फाइनल में, कोरिया से होगा मुकाबलाचीन को पीटकर भारत फाइनल में, कोरिया से होगा मुकाबलाचीन को पीटकर भारत फाइनल में, कोरिया से होगा मुकाबलाचीन को पीटकर भारत फाइनल में, कोरिया से होगा...
चीन को पीटकर भारत फाइनल में, कोरिया से होगा मुकाबला रविवार की शाम साढ़े सात बजे होगी खिताबी जंग तीसरे और चौथे स्थान के लिए भिड़ेंगे मलेशिया और चीन जापान व बांग्लादेश पांचवें स्थान के लिए खेलेंगे मैच आज के मैच : 2.30 बजे - जापान बनाम बांग्लादेश। (पांचवें-छठे स्थान के लिए) 5.00 बजे - मलेशिया बनाम चीन। (तीसरे-चौथे स्थान के लिए) 7.30 बजे - भारत बनाम दक्षिण कोरिया। (फाइनल) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चीन को पीटकर भारत ने सुपर फोर के ग्रुप में टॉप पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई कर ली है। भारत की इस जीत से कोरिया को भी फायदा हुआ है।
शुक्रवार तक ग्रुप में आखिरी स्थान पर रहने वाली कोरियाई टीम ने भी मलेशिया और चीन को पीछे छोड़ते हुए फाइनल में जगह बना ली है। रविवार की शाम साढ़े सात बजे भारत और कोरिया के बीच खिताबी जंग होगी। पांच बार के चैम्पियन और गत विजेता कोरिया का तीन बार के चैम्पियन भारत के साथ रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। इससे पहले शाम पांच बजे तीसरे और चौथे स्थान के लिए चीन और मलेशिया के बीच मैच खेला जाएगा। वहीं, दोपहर ढाई बजे पांचवें-छठवें स्थान के लिए जापान का मुकाबला बांग्लादेश से होगा। पांचवें स्थान से संतोष करना चाहेगा जापान : सुपर फोर में जगह नहीं बनाने की कसक जापान के खिलाड़ियों में अभी तक होगी। रविवार को पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर जापान पांचवा स्थान हासिल कर संतोष करना चाहेगा। कागज पर जापान की टीम बांग्लादेश से काफी मजबूत है। हालांकि, जापान की टीम ने अभी तक अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है। मलेशिया के सामने साख बचाने का आखिरी मौका: मलेशिया की टीम ने चैम्पियन की तरह टूर्नामेंट में शुरुआत की थी। तीनों पूल मैच आसानी से जीते। सुपर फोर के पहले मुकाबले में भी चीन को आसानी से हरा दिया। इसके बाद टीम पटरी से उतर गयी। पहले भारत ने हराया, फिर कोरिया के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले में हार मिली। मलेशिया के अखिमुल्ला 10 गोल के साथ टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं। हमसानी भी छह गोल के साथ टॉप फाइव में शामिल है। ऐसे में मलेशिया इस मैच को जीतने की दावेदार है। हालांकि, चीन की टीम ने अब तक अंडरडॉग की तरह प्रदर्शन किया है। इसलिए उलटफेर की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। भारत को घर में खेलने का मिलेगा फायदा : भारत की टीम को अपने घर और अपने दर्शकों के सामने खेलने का फायदा मिलेगा। पांच हजार से अधिक दर्शक मैच में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगे। फाइनल में भारतीय टीम जीत दर्ज कर दर्शकों को तोहफा देने का प्रयास करेगी। भारत की टीम अभी तक इस टूर्नामेंट में अपराजित है। एक ड्रा खेला है वह भी कोरिया के साथ। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों को सतर्क रहना होगा। डिफेंडिंग चैम्पियन कोरिया ने हालांकि, अभी तक मिला-जुला प्रदर्शन किया है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




