फॉर्म देने के नाम पर अवैध वसूली, नाराज छात्रों का हंगामा
फॉर्म देने के नाम पर अवैध वसूली, नाराज छात्रों का हंगामा फॉर्म देने के नाम पर अवैध वसूली, नाराज छात्रों का हंगामा

फॉर्म देने के नाम पर अवैध वसूली, नाराज छात्रों का हंगामा चेवाड़ा, निज संवाददाता । बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र एवं शिल्प सामाजिक सुरक्षा छात्रवृत्ति योजना का फॉर्म भराने के नाम पर अवैध वसूली करने पर भड़के छात्रों ने हंगामा किया। योजना के तहत 11वीं और 12वीं के वैसे छात्र जो अबतक छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित हैं और उनके माता-पिता दैनिक मजदूर हैं, उन्हें बिहार शताब्दी योजना के तहत छात्रवृति का लाभ मिलना है। इसी के आलोक में शनिवार को नगर पंचायत के प्लस टू श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय में कर्मी कुणाल कुमार की देखरेख में छात्रों के बीच फॉर्म का वितरण किया जा रहा था।
छात्र उस समय भड़क गये जब फार्म के नाम पर 100 से 200 रुपये की मांग की जाने लगी। छात्रों का कहना था कि फॉर्म नि:शुल्क देना है। लेकिन, अपने आपको श्रम विभाग का कर्मचारी बताने वाले कर्मी छात्रों से अवैध वसूली कर रहे थे। हंगामा की सूचना पाकर थानाध्यक्ष देव कुमार मौके पर पहुंचे और छात्रों को शान्त कराया। कार्रवाई से बचने के लिए कर्मी ने छात्रों के पैसे लौटा दिये और चले गये। एचएम अशोक कुमार ने बताया कि फॉर्म वितरण के समय वे स्कूल में नहीं थे। बैठक में शामिल होने जिला मुख्यालय गये हुए थे। फॉर्म के एवज में किसी तरह की राशि नहीं लेनी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




