ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफशेरघाटी में शिक्षक की नौकरी के नाम पर दो सौ बेरोजगारों को ठगा

शेरघाटी में शिक्षक की नौकरी के नाम पर दो सौ बेरोजगारों को ठगा

विकलांग की शिकायत पर एसडीओ ने दिया जांच का आदेश

शेरघाटी में शिक्षक की नौकरी के नाम पर दो सौ बेरोजगारों को ठगा
हिन्दुस्तान टीम,गयाFri, 01 Dec 2017 08:34 PM
ऐप पर पढ़ें

अनुमंडल में शिक्षक की नौकरी के नाम पर बेरोजगार युवकों को फंसाने और धन ऐंठने वाला एक गिरोह सक्रिय है। इस गिरोह ने अबतक गया, औरंगाबाद और नालंदा जिले के दो सौ से भी ज्यादा लोगों से तीन करोड़ रुपये से ज्यादा की वसूली की है। ज्यादातर लोगों को फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया गया था। गिरोह का सरगना आमस के चंडीस्थान कस्बे का रहने वाला एक शिक्षक ही है।इस तरह की शिकायत के सामने आने पर शुक्रवार को शेरघाटी के एसडीओ ज्योति कुमार ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश आमस पुलिस को दिया है। एसडीओ ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस जांच के बाद ठगी करने वाले इस रैकेट का खुलासा हो सकेगा। गया से नालंदा तक फैला है ठगी का जालइससे पूर्व डुमरिया के मंझौली गांव के अनिल कुमार चौधरी नामक एक विकलांग युवक ने एसडीओ को दिए शिकायत पत्र में कहा था कि शिक्षक की नौकरी के नाम पर उससे चंडीस्थान के एक शिक्षक ने ढाई लाख रुपये ठग लिया और नौकरी नहीं दिलाई। अब पैसे भी नहीं लौटा रहा है। शिकायत में ठगी करने वाले शिक्षक का नामोल्लेख भी किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि डुमरिया के पूर्व प्रमुख राजमोहन पासवान, डुमरिया की ही कुसुम देवी, सोहन प्रजापत और सरजीन प्रवीण, गया के ब्रजेश कुमार, नालंदा के दीपक सरकार, अरविंद प्रसाद, सुबोध कुमार, सविता कुमारी, मुन्नी कुमारी, बांकेबाजार के कुंदन कुमार, मदनपुर के श्रवण कुमार और अंगरा गांव के मो.खुरशीद आदि दो सौ से ज्यादा लोगों से ढाई से तीन लाख रुपये की वसूली की गई है, मगर किसी को नौकरी नहीं मिलाई। महाजन के तकाजे से बचने के लिए घर छोड़ाअनिल चौधरी ने बताया कि नौकरी के लिए ढाई लाख रुपये जुटाना उसके लिए बहुत मुश्किल था। बहन की शादी के लिए उसने एक लाख रुपये रखे थे उसके साथ डेढ़ लाख रुपये महाजन से सूद पर लिया था। अब महाजन के रोज रोज के तकाजे से बचने के लिए उसे डुमरिया छोड़ना पड़ा और वह औरंगाबाद में रह रहा है। पैसे के अभाव में बहन की शादी भी नहीं हो सकी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें