Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsHonor Killing Young Woman Murdered and Buried in Presence of Magistrate Police Recover Body

ऑनर किलिंग : युवती की हत्या कर दफनाया

प्रादेशिक : ऑनर किलिंग : युवती की हत्या कर दफनाया ऑनर किलिंग : युवती की हत्या कर दफनाया ऑनर किलिंग : युवती की हत्या कर दफनाया

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 27 Sep 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
ऑनर किलिंग : युवती की हत्या कर दफनाया

ऑनर किलिंग : युवती की हत्या कर दफनाया मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने निकाला शव प्रेम-प्रसंग का मामला, युवती के परिवार के लोग फरार नूरसराय थाना क्षेत्र के नोनिया बिगहा गांव की घटना ग्रामीणों ने नदी किनारे बदबू महसूस कर पुलिस को दी सूचना नूरसराय, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के नोनिया बिगहा गांव में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। युवती की हत्या कर शव को गड्ढे में दफना दिया गया। शनिवार को ग्रामीणों ने बदबू महसूस कर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शाशी नदी के किनारे तीन फीट गड्ढा खोदकर शव को बाहर निकाला गया।

मृतका गांव की ही अशोक चौहान की 19 वर्षीया पुत्री मायावती कुमारी है। ग्रामीणों की माने तो वह गांव के ही एक युवक से प्रेम करती थी। उसके साथ दो बार भाग भी गयी थी। यह भी चर्चा है कि युवती गर्भवती थी। घटना के बाद युवती के परिवार के लोग गांव छोड़कर फरार हो गये हैं। पुलिस ने युवती के छोटे भाई से पूछताछ की। इसके बाद घटना का खुलासा हुआ। घटनास्थल के पास से इंजेक्शन व अन्य सामान बरामद हुए हैं। आशंका है कि जहर देकर उसकी हत्या की गयी है। नदी किनारे मंडरा रहे थे कुत्ते : ग्रामीणों ने बताया कि तीन नलवा खंधा के पास नदी के किनारे बड़ी संख्या में कुत्ते मंडरा रहे थे। ग्रामीण वहां पहुंचे तो बदबू महसूस कर पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी टू संजय कुमार जायसवाल, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गड्ढा खोदा गया। शव एक बोरे में भरकर दफनाया गया था। श्वान दस्ता व एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल की जांच की है। पुलिस की माने तो शव को तीन-चार दिन पहले दफनाया गया था। शव की हालत खराब हो रही थी। डीएसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम से पता चलेगा कि मौत कैसे हुई है। घर के लोग फरार हैं। मामले की जांच चल रही है। सात भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थी युवती : ग्रामीणों की माने तो वह चार भाई और तीन बहनों में दूसरे नंबर पर थी। पिता मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। काफी समय से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस वजह से वह घर से भाग भी गयी थी। इससे गांव में परिवार की बदनामी हो रही थी। घर में कोई नहीं मिला है। सिर्फ एक छोटा भाई है। पुलिस ने उससे पूछताछ की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।