Hiranya Mountain New Year Picnic Disrupted by Water Crisis हिरण्य पर्वत : नये साल पर पिकनिक मनाना है तो डब्बा में लेकर जाएं पानी, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsHiranya Mountain New Year Picnic Disrupted by Water Crisis

हिरण्य पर्वत : नये साल पर पिकनिक मनाना है तो डब्बा में लेकर जाएं पानी

हिरण्य पर्वत : नये साल पर पिकनिक मनाना है तो डब्बा में लेकर जाएं पानीहिरण्य पर्वत : नये साल पर पिकनिक मनाना है तो डब्बा में लेकर जाएं पानीहिरण्य पर्वत : नये साल पर पिकनिक मनाना है तो डब्बा में लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 29 Dec 2024 09:33 PM
share Share
Follow Us on
हिरण्य पर्वत : नये साल पर पिकनिक मनाना है तो डब्बा में लेकर जाएं पानी

हिरण्य पर्वत : नये साल पर पिकनिक मनाना है तो डब्बा में लेकर जाएं पानी 15 दिनों से जलापूर्ति ठप, पर्वत पर पानी के लिए मचा है कोहराम नववर्ष के मौके पर बदहाल व्यवस्था की मार पड़ेगी सैलानियों पर शिकायत के बाद भी नगर निगम नहीं कर रहा समस्या का समाधान फोटो हिरण्य पर्वत : हिरण्य पर्वत पर स्थित हिरण्येश्वर धाम, जहां नये वर्ष पर उमड़ी है भीड़। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। शहर का एकलौता पिकनिक स्पॉट हिरण्य पर्वत है। नये साल के मौके पर पूरा शहर पर्वत पर उमड़ पड़ता है। खूब मौज-मस्ती होती है। परंतु, नगर निगम की अनदेखी इसबार सैलानियों को खूब परेशान करेगा। इसलिए, नववर्ष के मौके पर अगर हिरण्य पर्वत पर पिकनिक मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बोतल और डब्बा में पीने का पानी लेकर जरूर जाएं। वरना, न खाना बनाने और न ही प्यास बुझाने के लिए पानी नसीब होगा। पिछले 15 दिनों से पर्वत पर पानी के लिए कोहराम मचा हुआ है। बदइंतजामी ऐसी कि मोटर रोज चलता है। परंतु, टंकी तक पहुंचने से पहले सी सारा पानी लिकेज पइप से बेकार बहकर बर्बाद हो जाता है। विंडबना ऐसी कि कई बार शिकायत के बावजूद समस्या जस की तस पड़ी है। मुरझा रहे पौधे, हरियाली गायब: पर्वत की तलहट्टी में बसे बड़ी पहाड़ी और मंसूर नगर के सूरज कुमार, ओम कुमार, प्रेम कुमार, छोटू कुमार, रौशन कुमार व अन्य कहते हैं कि बिन पानी हिरण्य पार्क और हिरण्येश्वर धाम परिसर में लगे पौधे मुरझाने लगे हैं। हरियाली गायब हो रही है। इतना ही नहीं पर्वत पर सैर-सपाटा करने आने वाले सैलानियों को प्यास लगती है तो पानी के लिए भटकना पड़ता है। नौबत ऐसी कि हरिण्येश्वर धाम में पूजा करने के लिए भी पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। मकबरा के पास बने पुलिस पिकेट में तैनात जवानों को पानी लिए रोज पसीना बहाना पड़ता है। कई जगहों पर पाइप में लिकेज: स्थानीय लोगों का कहना है कि मामू भगीना के पास से पर्वत पर बनी टंकी तक मुख्य पाइप लाइन बिछायी गयी है। इसमें एक नहीं, कई जगहों पर लिकेज है। मोटर चलता है तो टंकी में पहुंचने से पहले ही पानी बहकर बर्बाद हो जाता है। मोटर भी काफी पुराना है। चूकि, टंकी में पानी भर नहीं पा रहा है। इस वजह से पार्क, हिरण्येश्वर धाम, पुलिस पिकेट और मकबरा के पास लगे नल से पानी गिर नहीं रहा है। इधर, नगर निगम के जेई सत्यपाल कहते हैं कि बच्चों द्वारा बार-बार मुख्य पाइप को नुकसान पहुंचा जा रहा है। इस वजह से लिकेज की समस्या आ रही है। जल्द ही मिस्त्री को भेजकर ठीक करा दिया जाएगा। पर्वत पर उमड़ती है भीड़ : हिरण्य पर्वत पर नये साल पर मेला सा नजारा रहता है। पिकनिक मनाने काफी संख्या में लोग जुटते हैं। लजीज व्यंजन बनाकर लुप्तफ उठाते हैं। इतना ही नहीं गुपचुप, चाट, पकौड़े, छोले व अन्य व्यंजनों की अस्थायी दुकानें भी सजती हैं। माहौल ऐसा रहता है, मानों शहर की सारी सड़कें हिरण्य पर्वत की ओर घूम गयी हों। अस्पताल चौक से बड़ी पहाड़ी तिराहा तक भीड़ ही भीड़ नजर आती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।