हिन्दुस्तान उत्सव शॉपिंग फेस्टिवल : आउटलेट से खरीदारी कर इनाम जीतने का मौका
हिन्दुस्तान उत्सव शॉपिंग फेस्टिवल : आउटलेट से खरीदारी कर इनाम जीतने का मौकाहिन्दुस्तान उत्सव शॉपिंग फेस्टिवल : आउटलेट से खरीदारी कर इनाम जीतने का मौकाहिन्दुस्तान उत्सव शॉपिंग फेस्टिवल : आउटलेट से...

हिन्दुस्तान उत्सव शॉपिंग फेस्टिवल : आउटलेट से खरीदारी कर इनाम जीतने का मौका फोटो: उत्सव (लोगो) बिहारशरीफ। इंतजार की घड़ियां हुईं खत्म। अब खरीदारी का अंदाज होगा निराला। हिन्दुस्तान नए रंग रूप के साथ उत्सवी अंदाज में शॉपिंग फेस्टिवल की शुरुआत कर रहा है। ग्राहकों का पूरा भरोसा नए हिन्दुस्तान के शॉपिंग फेस्टिवल के साथ है। लगातार 16 वर्षों से शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन हिन्दुस्तान करता आ रहा है। त्योहारों के सीजन में ग्राहकों को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है। हिन्दुस्तान उत्सव के आउटलेट से खरीदारी कर ग्राहकों को आकर्षक इनाम जीतने का पूरा मौका मिलता है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में दशहरा से लेकर छठ पूजा तक यह स्कीम चालू रहेगी।
अखबार के पन्नों में होम एड के जरिए आपको हिन्दुस्तान से जुड़े हुए आउटलेट का लोगो दिखाई देगा। लक्की ड्रा में भाग लेने के लिए हिन्दुस्तान के आउटलेट्स पर खरीदारी कर उसी दिन अपने मोबाइल से शॉप कोड और अपने नाम के साथ मोबाइल नंबर 9672068101 पर एसएमएस करें। लकी विजेताओं के नाम अखबार में प्रकाशित होंगे। समय-समय पर हिंदुस्तान उत्सव शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल आउटलेट्स के विभिन्न फोटो एवं स्कीम से अवगत कराया जाएगा। हिन्दुस्तान उत्सव शॉपिंग फेस्टिवल 2025 के सहयोगी आउटलेट: लीड स्पॉन्सर : मुन्नालाल महेशलाल आर्य एंड संस ज्वेलर्स, राँची रोड, बिहारशरीफ। पावर्ड बाइ : कल्याण, बिहारशरीफ। को स्पॉन्सर : स्वर्णिका ज्वेलर्स, सोहसराय। ममता ग्रुप : तेजस मसाले, होटल, रेस्टोरेंट एंड मॉल, रामचंद्रपुर, बिहार शरीफ एके इंटरप्राइजेज (जॉनसन), पचासा मोड़, बिहार शरीफ लक्ष्मी ट्रैक्टर्स (आयशर) एन एच 20, बिहारशरीफ एसोसिएट स्पॉन्सर : द रेमण्ड शॉप, भराव पर, बिहारशरीफ गोदरेज इंटीरियर एक्सक्लुसिव शोरूम, रांची रोड,बिहारशरीफ ब्लैकबेरी एक्सक्लूसिव शोरूम, रांची रोड, बिहार शरीफ एकेसी भारती मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड (टीभीएस), एन एच 20, बिहारशरीफ पार्टनर्स : एलिसियम अर्क होटल एंड रिजॉर्ट, पतासंग बिहारशरीफ द जावेद हवीब सैलून, एतवारी बाजार, बिहारशरीफ बिजील केक शॉप, कागजी मोहल्ला रांची रोड, बिहारशरीफ दूरदर्शन, एमजी रोड बिहारशरीफ जीआईपी मॉल पावापुरी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




