हाइवा ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत तो दो घायल
हाइवा ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत तो दो घायल हाइवा ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत तो दो घायल

हाइवा ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत तो दो घायल शेखपुरा-लखीसराय रोड में कैथवां मोड़ के पास हुआ हादसा मृतक सिरारी थाना क्षेत्र के कोरमा गांव था रहने वाला फोटो 27 शेखपुरा 03 - सदर अस्पताल में घायलों से पूछताछ करती पुलिस। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शेखपुरा के लिए शुक्रवार ‘ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ। शिक्षक की हत्या का शोर थमा भी नहीं था कि शेखपुरा - लखीसराय रोड में तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने एक बाइक पर सवार तीन लोगों को रौंद डाला। हादसे में एक की मौत हो गई । जबकि, दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों में वर्मा गांव निवासी रामविलास मांझी के 22 वर्षीय पुत्र दिनेश मांझी का एक पैर कटकर शरीर से अलग हो गया है। दूसरा घायल कोरमा गांव के 20 वर्षीय चंदन कुमार है, जिसका भी पैर क्षतिग्रस्त हो गया है। जबकि, मृतक कोरमा गांव निवासी नवल मांझी के 25 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार उर्फ लल्लू मांझी है। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलने पर सिरारी थाने की पुलिस ने मृतक और घायलों को सदर अस्पताल पहुंचा। शुक्रवार को दिन के 10 बजे हादसा भदौस और कैथवां मोड़ के बीच हुई है। घटना को अंजाम देने के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला। सिर में चोट लगने से गयी जान: सिरारी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि हाईवा की टक्कर से दिलीप कुमार के सिर में गंभीर चोट लग गयी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। जबकि, दिनेश मांझी का पैर हाईवा के नीचे चले जाने के कारण टेहुना के उपर से कट गया है। मामले मे अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि दिनेश मांझी मृतक लल्लू मांझी का बहनोई है। दिनेश दूसरे प्रदेश से ट्रेन से शेखपुरा स्टेशन आया था। अपने बहनोई को छोड़ने मृतक और इसका दोस्त शेखपुरा से वर्मा गांव जा रहे थे। इसी दौरान हादसे के शिकार हो गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।