मरीजों को सम्मान के साथ दें सुरक्षित सेवा
मरीजों को सम्मान के साथ दें सुरक्षित सेवामरीजों को सम्मान के साथ दें सुरक्षित सेवामरीजों को सम्मान के साथ दें सुरक्षित सेवामरीजों को सम्मान के साथ दें सुरक्षित सेवा

मरीजों को सम्मान के साथ दें सुरक्षित सेवा स्वास्थ्य विभाग के स्टार कार्यक्रम की दी गई जानकारी स्वास्थ्यकर्मियों को एक दिवसीय कार्यशाला में मिला प्रशिक्षण फोटो : सदर स्टार : सदर अस्पताल के सभागार में एक दिवसीय स्टार कार्यशाला में शामिल स्वास्थ्य कर्मी। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। सदर अस्पताल आने वाले मरीजों को इलाज में स्वस्थकर्मियों द्वारा सुरक्षा, भरोसा, जवाबदेही और सम्मान दिलाने के लिए बुधवार को सदर अस्पताल के सभागार में स्वास्थ्य कर्मियों को स्टार कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्यकर्मियों में सुरक्षा, भरोसा, जवाबदेही और सम्मान जैसे मूल्यों को आत्मसात कराना था, ताकि प्रत्येक मरीज और उसके परिजनों को बेहतर, संवेदनशील और सम्मानजनक स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जा सके।
कार्यक्रम का उद्घाटन एसीएमओ डॉ. कुमकुम प्रसाद ने किया। कार्यशाला में प्रतिभागियों ने समूहगत गतिविधियों के माध्यम से ‘स्टार मूल्यों सुरक्षा, भरोसा, जवाबदेही और सम्मान के महत्व को समझा और साझा किया गया। डॉ. कुमकुम प्रसाद ने बताया कि कि ये मूल्य केवल नारे नहीं, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं की आत्मा हैं। इन मूल्यों को अपनाने से अस्पताल में सेवा की गुणवत्ता और मरीजों का भरोसा दोनों सशक्त होंगे। जब स्वास्थ्यकर्मी अपने कार्य में ‘स्टार मूल्यों को अपनाते हैं, तो अस्पताल केवल इलाज का केंद्र नहीं रह जाता, बल्कि संवेदनशीलता, विश्वास और गरिमा का प्रतीक बन जाता है। ऐसे प्रयास नालंदा जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था में नई ऊर्जा और उम्मीद का संचार करते हैं। डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि यह पहल स्वास्थ्यकर्मियों को रोज़मर्रा की सेवाओं में इन मूल्यों को व्यवहार में लाने के लिए प्रेरित करती है, जिससे प्रत्येक लाभार्थी को सेवा के साथ-साथ आत्मीयता और सम्मान का अनुभव हो। कार्यशाला में अस्पताल प्रबंधक मो. इमरान, पिरामल फाउंडेशन की राज्य संयोजक शाइस्ता, शांतनु दास, आसिफ, जिला प्रबंधक सुपर्णा टाट, तबरेज खान, राजीव रंजन, शिवेंद्र कुमार, प्रतिष कमल व अन्य मौजूद थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




