वेशवक पंचायत में लगी ग्राम सभा, भू-सर्वे की दी गयी जानकारी
इस्लामपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के सामुदायिक भवन वेशवक पंचायत में रविवार को ग्राम सभा लगी। इसमें रैयतों को भूसर्वेक्षण की जानकारी दी गयी। मुखिया चंचला देवी ने बिहार विशेष सर्वेक्षण कार्यक्रम के बारे...
इस्लामपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के सामुदायिक भवन वेशवक पंचायत में रविवार को ग्राम सभा लगी। इसमें रैयतों को भूसर्वेक्षण की जानकारी दी गयी। मुखिया चंचला देवी ने बिहार विशेष सर्वेक्षण कार्यक्रम के बारे में बताया। रैयत आवेदन के साथ वंशावली, बंटवारा चार्ट, फटबंदी के कागजात अमीन के पास जमा करें। किसानों व रैयतों को आवेदन भरने की पूरी जानकारी दी गयी।
बंदोबस्त विशेष सर्वेक्षण पदाधिकारी सपना कुमारी ने बताया कि आवेदन में सही से अपनी जमीन का पूरा ब्योरा दें। खाता, खसरा व रकवा भरते समय सावधानी बरतें। साथ ही जमीन के स्वामित्व से संबंधित दस्तावेज अवश्य दें। मौके पर सरपंच ममता कुमारी, राजेश कुमार, केतन आनंद व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।