ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफइन्टर परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी के लिए सरकार जिम्मेवार : प्रेम कुमार

इन्टर परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी के लिए सरकार जिम्मेवार : प्रेम कुमार

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने कहा कि इन्टर परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी के लिए राज्य सरकार जिम्मेवार है। इन्टर परीक्षा की कॉपियों की जांच मिडिल स्कूल के शिक्षकों से कराने के...

इन्टर परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी  के लिए सरकार जिम्मेवार : प्रेम कुमार
Center,PatnaThu, 01 Jun 2017 09:05 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने कहा कि इन्टर परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी के लिए राज्य सरकार जिम्मेवार है। इन्टर परीक्षा की कॉपियों की जांच मिडिल स्कूल के शिक्षकों से कराने के कारण ही परिणाम इस बार काफी खराब हुआ है। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। गुरुवार को प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार शेखपुरा के सर्किट हाऊस में पत्रकारों बातचीकत कर रहे थे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी के अवसर पर गांव चलो अभियान में शामिल होने श्री कुमार शेखपुरा पहुंचे थे। उन्होंने छात्रों को आह्वान करते कहा कि छात्र सड़क पर उतरकर अपनी मांग रखें। कॉपियों की जांच में भारी अनियमितता हुई है। प्रतिपक्ष के नेता ने अरियरि प्रखंड के बौरना एवं रेवता गांव में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर, राजीव सिन्हा, टुनटुन कुमार, पिंकी कुशवाहा आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें