Government Provides Tablets to Kasturba School Girls for E-Library and Geography Lab Studies लोदीपुर व गगौर कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को मिला टैबलेट, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsGovernment Provides Tablets to Kasturba School Girls for E-Library and Geography Lab Studies

लोदीपुर व गगौर कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को मिला टैबलेट

लोदीपुर व गगौर कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को मिला टैबलेट लोदीपुर व गगौर कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को मिला टैबलेट

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 23 Sep 2025 05:50 PM
share Share
Follow Us on
लोदीपुर व गगौर कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को मिला टैबलेट

लोदीपुर व गगौर कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को मिला टैबलेट टैबलेट की मदद से ई लाइब्रेरी और भौगोलिक लैब की कर रही हैं पढ़ाई दूसरे चरण में अन्य विद्यालयों की छात्राओं को मिलेगा टैबलेट फोटो 23 शेखपुरा 01 - गगौर कस्तूरबा विद्यालय में टैबलेट से पढ़ाई करतीं बच्चियां। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरकार की घोषणा के बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को टैब्लेट उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। पहले चरण में जिले के लोदीपुर और मगौर केजीबीवी में छात्राओं को टैबलेट मुहैया करा दिया गया है। डीईओ तनवीर आलम ने बताया कि सदर प्रखड के लोदीपुर विद्यालय में 20 तो घाटकुसुम्भा प्रखंड के गगौर में 30 छात्राओं को टैबलेट दिया गया है।

छात्राओं को आधुनिक और तकनीकि ज्ञान से जोड़ने के लिए टैबलेट उपलब्ध कराया जा रहा है। टैबलेट चलाने के लिए सबसे पहले केजीबीवी के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है और दशहरा पूजा के बाद दूसरे चरण का प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा छात्राओं को टैबलेट चलाना सिखाया गया है। दिये गये टैबलेट से छात्राओं को ई लाइब्रेरी और भौगोलिक लैब की जानकारी दी जा रही है। डीईओ ने बताया कि सदर प्रखंड के लोदीपुर केजीबीवी को प्लस टू की मान्यता दे दी गई है। अब यहां आठवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को 12वीं तक पढ़ाई करने की सुविधा मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।