गोड्डा-अजमेर एक्सप्रेस का शेखपुरा स्टेशन पर भव्य स्वागत
गोड्डा-अजमेर एक्सप्रेस का शेखपुरा स्टेशन पर भव्य स्वागत गोड्डा-अजमेर एक्सप्रेस का शेखपुरा स्टेशन पर भव्य स्वागत

गोड्डा-अजमेर एक्सप्रेस का शेखपुरा स्टेशन पर भव्य स्वागत बिहार-झारखंड को दिल्ली से जोड़ने में मिलेगी बड़ी राहत रेलवे के अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखा किया रवाना फोटो 27 शेखपुरा 03 - शेखपुरा स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर गोड्डा-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना करते अधिकारी व जनप्रतिनिधि। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। गोड्डा से चलकर शेखपुरा, नवादा और दिल्ली होते हुए अजमेर तक जाने वाली गोड्डा-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हो गया। फूलों से सजी नई नवेली ट्रेन के शेखपुरा स्टेशन पर पहुंचने पर लोग उत्साहित दिखे। हालांकि, ट्रेन अपने तय समय से करीब एक घंटे की देरी से शेखपुरा रेलवे स्टेशन पहुंची।
रेलवे के अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को आगे रवाना किया। मौके पर शेखपुरा विधायक विजय सम्राट, लोजपा(आर) के जिला अध्यक्ष इमाम गजाली, समाजसेवी शंभु यादव समेत कई जनप्रतिनिधि और समाजसेवी मौजूद रहे। लोजपा(आर) के जिला अध्यक्ष ने कहा कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और क्षेत्रीय सांसद अरुण भारती के प्रयास से इस ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ है। इससे जिले के लोगों को दिल्ली, बाबा नगरी देवघर और गरीब नवाज के दरबार अजमेरशरीफ जाना आसान होगा। विधायक विजय सम्राट ने रेलवे द्वारा चलाई गई नई ट्रेन को क्षेत्र के विकास के लिए अहम कदम बताया। उन्होंने शेखपुरा से पटना के लिए भी सीधी इंटरसिटी ट्रेन चलाने की मांग रखी। समाजसेवी शंभू यादव ने कहा कि इस रूट पर ट्रेनों के ठहराव और नई ट्रेनों की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन चल रहा था, जिसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिला। नई ट्रेन से बढ़ेगी कनेक्टिविटी और भीड़ पर नियंत्रण: गोड्डा-अजमेर एक्सप्रेस के शुरू होने से बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बीच रेल कनेक्टिविटी और मजबूत होगी। खासकर त्योहारों के सीजन में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने में यह ट्रेन मददगार साबित होगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को रात आठ बजे शेखपुरा स्टेशन पहुंचेगी और अगले दिन करीब शाम चार बजे दिल्ली पहुंचेगी। ती अगस्त से इस ट्रेन को रेगुलर सप्ताह में चलाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




