Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफGirls showed their talent in Mehndi competition

मेहंदी प्रतियोगिता में बच्चियों ने दिखायी प्रतिभा

मेहंदी प्रतियोगिता में बच्चियों ने दिखायी प्रतिभामेहंदी प्रतियोगिता में बच्चियों ने दिखायी प्रतिभामेहंदी प्रतियोगिता में बच्चियों ने दिखायी प्रतिभामेहंदी प्रतियोगिता में बच्चियों ने दिखायी...

मेहंदी प्रतियोगिता में बच्चियों ने दिखायी प्रतिभा
Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 3 Aug 2024 05:15 PM
हमें फॉलो करें

फोटो:
मेहंदी-पावापुरी के निजी स्कूल में शनिवार को मेहंदी प्रतियोगिता में शामिल छात्राएं।

बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।

मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाकर शिक्षकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हाथों पर एक से बढ़कर एक खूबसूरत डिजाइन बनाये। पावापुरी के जीआईपी पब्लिक स्कूल में वर्ग छह से 10 तक की 23 प्रतियोगिता ने प्रतियोगिता में भाग लिया। पहले स्थान पर 10वीं की शिवानी गौतम, दूसरे पर ज्योति कुमारी व तीसरे स्थान पर वर्ग सात की श्वेता रही।

सहायक शिक्षिकाओं व शिक्षकों ने मेहंदी के डिजाइन देखकर विजेताओं का फैसला किया। निदेशक विनय कुमार व प्राचार्य सुभाष चंद्र ने उनकी जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता उनकी कलात्मक भावनाओं को प्रदर्शित करता है। यह अपने आप में आगे बढ़ने का पहला और शुभ कदम है। उन्होंने छात्रों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और मेहनत करने की सलाह दी। सभी शिक्षिकाओं ने भी उन्हें आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया एवं हतोत्साहित न होने का संदेश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें