Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफFree treatment will be arranged for children with holes in their hearts

दिल में छेद वाले बच्चों की मुफ्त इलाज की होगी व्यवस्था

दिल में छेद वाले बच्चों की मुफ्त इलाज की होगी व्यवस्थादिल में छेद वाले बच्चों की मुफ्त इलाज की होगी व्यवस्थादिल में छेद वाले बच्चों की मुफ्त इलाज की होगी व्यवस्थादिल में छेद वाले बच्चों की मुफ्त इलाज...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 4 Aug 2024 04:30 PM
share Share

दिल में छेद वाले बच्चों की मुफ्त इलाज की होगी व्यवस्था
रोटरी क्लब ऑफ नालंदा के अध्यक्ष बने राजा बाबू तो सचिव बने वीरमणि

राजगीर में क्लब ने मनाया छठवां इंस्टॉलेशन सेरेमनी

फोटो :

राजगीर सेरेमनी : राजगीर में रविवार को रोटरी क्लब ऑफ नालंदा के छठवां इंस्टॉलेशन सेरेमनी में शामिल अध्यक्ष राजा बाबू व अन्य।

राजगीर, कार्यालय संवाददाता।

स्थानीय सभागार में रविवार को रोटरी क्लब ऑफ नालंदा का छठवां इंस्टॉलेशन सेरेमनी मनाया गया। इसमें नए सत्र के लिए राजा बाबू को अध्यक्ष तो वीरमणि को सचिव बनाया गया। मुख्य अतिथि जिला 3250 के विपीन चाचान ने कहा कि यह क्लब समाजसेवा व लोगों की सहायता के लिए काम करता है।

श्री चाचान व डॉ. अजय कुमार ने कहा कि इस सत्र में दिल में छेद वाले बच्चों का निशुल्क इलाज क्लब करवाएगा। दुर्घटना में किसी अंग के कट जाने पर उसे कृत्रिम अंग भी उपलब्ध कराया जाएगा। जीरो से 18 साल के बच्चों का किसी भी प्रकार का कैंसर का इलाज मुफ्त में करायी जाएगी। सरकारी स्कूलों में अच्छा पुस्तकालय बनाया जाएगा। ताकि, गांव के बच्चे भी अच्छी पुस्तकों का अध्ययन कर सकें।

प्रोजेक्ट चेयरमैन राजीव रंजन ने कहा कि समय समय पर हेल्थ चेक अप कैंप लगाकर लोगों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। बेहतर काम करने वाले रवि शंकर कुमार, संजीत कुमार व अजीत कुमार सिंह को पुरस्कृत किया गया। मौके पर उप चेयरमैन सुधीर कुमार, संजीत कुमार, अजय कुमार सिन्हा व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें