Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsFree Rabies Vaccination Camps for Pets and Stray Dogs in Bihar on World Rabies Day
पहल : पालतू और आवारा कुत्तों को आज लगेगा रैबीज रोधी टीका

पहल : पालतू और आवारा कुत्तों को आज लगेगा रैबीज रोधी टीका

संक्षेप: पहल : पालतू और आवारा कुत्तों को आज लगेगा रैबीज रोधी टीका पहल : पालतू और आवारा कुत्तों को आज लगेगा रैबीज रोधी टीकापहल : पालतू और आवारा कुत्तों को आज लगेगा रैबीज रोधी टीकापहल : पालतू और आवारा कुत्तों...

Sat, 27 Sep 2025 10:22 PMNewswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफ
share Share
Follow Us on

पहल : पालतू और आवारा कुत्तों को आज लगेगा रैबीज रोधी टीका बिहारशरीफ, राजगीर और हिलसा में लगाये जाएंगे विशेष शिविर टीकाकरण के लिए पशु चिकित्सक व कर्मियों की बनायी गयीं टीमें बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। विश्व रेबीज दिवस पर पालतू और आवारा कुत्तों को रैबीज रोधी टीके लगाये जाएंगे। इसके लिए बिहारशरीफ, राजगीर और हिलसा पशु अस्पतालों में रविवार को विशेष शिविर लगेंगे। खास यह कि टीके नि:शुल्क लगेंगे। अभियान की सफलता के लिए अलग-अलग पशुचिकित्सक व कर्मियों की टीमें बनायी गयी हैं। जिला पशुपालन पदाधिकारी डा रमेश कुमार बताते हैं कि प्रत्येक कैंप में 100 यानी कुल 300 कुत्तों को टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

जिनके पास पालतू कुत्ते हैं, वे शिविर में आकर टीका लगवा सकते हैं। जबकि, आवारा कुत्तों को पकड़कर शिविर तक लाने की जवाबदेही नगर निकायों की होगी। इसके लिए सभी निकायों के वरीय पदाधिकारियों को पत्राचार किया जा चुका है। स्वयंसेवी संस्था के लोग भी आवारा कुत्तों को कैंप तक पहुंचा सकते हैं। बिहारशरीफ में डा सपना कुमारी, राजगीर में डा ललिता कुमारी तो हिलसा में डा रुचि कुमार को नोडल पदाधिकारी की जवाबदेही दी गयी है। उन्होंने बताया कि साल में एक बार कुत्तों को रैबीज रोधी टीका दिलाने पर उसके काटने से रैबीज बीमारी होने का खतरा नहीं रहता है।