शिविर में एक हजार लोगों का किया गया इलाज
सोमवार को बरबीघा के महादेवगंज मोहल्ले में निःशुल्क चिकित्सा शिविर में एक हजार से ज्यादा लोगों का इलाज किया गया। डॉ ऋषव कुमार की देखरेख में आयोजित शिविर में ईसीजी, शुगर, बीपी और वजन की जांच की गई और...
शिविर में एक हजार लोगों का किया गया इलाज फोटो बरबीघा01 - बरबीघा के महादेवगंज में लगाये गये शिविर में लोगों का इलाज करते डॉक्टर आनंद व अन्य। बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के महादेवगंज मोहल्ला में सोमवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर एक हजार से ज्यादा लोगों का इलाज किया गया। इतना ही नही जरूरतमंदों को दवाइयां भी दी गईं। शिविर आईएमए के अध्यक्ष डॉ सहजानंद के पुत्र डॉ ऋषव कुमार की देखरेख में लगाया गया। डॉ ऋषव ने बताया कि सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक शिविर में आये मरीजों का डॉ आनंद कुमार , डा गौरव मिश्रा , डा खुशबू, डा कृष्ण केशव व डा तबरेज ने इलाज किया। उन्होंने बताया कि शिविर में मरीजों की ईसीजी, शुगर, बीपी और वजन आदि की जांच की गयी। उचित परामर्श के साथ निशुल्क दवाइयां दी गईं। डॉ आनंद ने बताया कि शिविर में आये ज्यादातर मरीज ब्लड प्रेशर तथा शुगर से पीड़ित पाये गये। असंतुलित खान-पान के साथ अधिक तनाव लेने से ब्लडप्रेशर , शुगर तथा अन्य प्रकार की बीमारियां होती हैं। इससे पहले शिविर का उद्घाटन डा सहजानंद ने किया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।