शिविर में 513 रोगियों की हुई नि:शुल्क जांच
शिविर में 513 रोगियों की हुई नि:शुल्क जांचशिविर में 513 रोगियों की हुई नि:शुल्क जांचशिविर में 513 रोगियों की हुई नि:शुल्क जांचशिविर में 513 रोगियों की हुई नि:शुल्क जांच

शिविर में 513 रोगियों की हुई नि:शुल्क जांच सकरौढ़ा में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर चिकित्सकों ने बताए स्वस्थ रहने के टिप्स फोटो : 07 नूरसराय 02 : नूरसराय के सकरौढ़ा में रविवार को मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर में शामिल होने वाले चिकित्सकों के साथ सहयोगी दल। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के सकरौढ़ा गांव में रविवार को शिविर में 513 रोगियों की नि:शुल्क जांच हुई। जांच के बाद 100 से अधिक रोगियों को इलाज कर दवाएं दी गयीं। इसमें चिकित्सकों ने लोगों को स्वस्थ रहने के टिप्स भी बताए। खासकर खान पान और जीवन शैली पर ध्यान देने को कहा। इसमें पपरनौसा पंचायत के अलावा अन्य गांवों के रोगियों ने इलाज कराया।
शिविर में रक्तचाप, मधुमेह, वजन, ऑक्सीजन लेवल, ईसीजी व अन्य जांच नि:शुल्क की गयी। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय कुमार, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सौम्या, दंत रोग चिकित्सक डॉ. शिवांगी कृति, डॉ. प्रमोद कुमार, होम्योपैथ चिकित्सक डॉ. अजित कुमार सिंह व अन्य चिकित्सकों ने रोगियों का इलाज किया। इसमें मौसमी बुखार, सर्दी, खांसी के मरीज अधिक मिले। वहीं 24 लोगों में आंखों की बीमारी मिली। रोटरी क्लब ऑफ नालन्दा के प्रोजेक्ट चेयरमैन दिग्विजय नारायण सिंह उर्फ तन्नू सिंह ने बताया कि जो मरीज किसी कारण से अपना इलाज विशेषज्ञ चिकित्सकों से नहीं करा पाते हैं। उन्हें यहां बेहतर इलाज की सुविधा मिल जाती है। इस शिविर का उद्देश्य गांव की वंचित आबादी तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाना है। इस शिविर में रोगियों की देखभाल व इलाल में डॉ. अवधेश कुमार, राजीव रंजन, आदित्य कुमार व अन्य ने सहयोग किया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




