जेवर साफ करने का झांसा देकर महिला से डेढ़ लाख की ठगी
हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां गांव में हुई घटना जेवर साफ करने का झांसा देकर महिला से डेढ़ लाख की ठगी जेवर साफ करने का झांसा देकर महिला से डेढ़ लाख की ठगी

हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां गांव में हुई घटना हिलसा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मलावां में मंगलवार को ठगों ने जेवर साफ करने का झांसा देकर महिला से डेढ़ लाख रुपये के गहने ठग लिये। मलावां गांव निवासी रणजीत कुमार ने अज्ञात ठगों के खिलाफ प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि बाइक से दो युवक आये थे। घर में पत्नी और मां थी। ठगों ने पुराने जेवरों को साफ करने का झांसा दिया। मां और पत्नी नेहा कुमारी उनके झांसे में आ गयी। उन्होंने करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य के मंगलसूत्र, अंगूठी, कनबाली उन्हें साफ करने के लिए दिया। ठगों ने उनसे गर्म पानी लाने के लिए कहा। ठगों ने गर्म पानी में पीला रंग डाला। बातों में उलझाकर उन्हें नकली जेवर थमा दिया और असली जेवर लेकर भाग गये। ठगी का अहसास होते ही उन्होंने शोर मचाया। तब तक बदमाश भाग गये थे। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की जांच चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।