एक कमरा में पांच शिक्षक पढ़ाते हैं 110 बच्चों को
एक कमरा में पांच शिक्षक पढ़ाते हैं 110 बच्चों कोएक कमरा में पांच शिक्षक पढ़ाते हैं 110 बच्चों कोएक कमरा में पांच शिक्षक पढ़ाते हैं 110 बच्चों कोएक कमरा में पांच शिक्षक पढ़ाते हैं 110 बच्चों...

एक कमरा में पांच शिक्षक पढ़ाते हैं 110 बच्चों को
उसी वर्ग कक्ष में बनता है भोजन, थोड़ी सी चूक से हो सकता है बड़ा हादसा, बच्चों में दहशत
स्कूल प्रशासन सुरक्षा मानकों की कर रहा अनदेखी, अभिभावक परेशान
कानू बिगहा प्राथमिक स्कूल का हाल बेहाल
फोटो :
कानू बिगहा स्कूल : कथराही के कानू बिगहा प्राथमिक स्कूल के एक कमरे में एक से पांच वर्ग तक के पढ़ते बच्चे।
बिन्द, निज संवाददाता।
प्रखंड के कानू टोला स्कूल में बच्चों की पढ़ाई के नाम पर खानापूर्ती की जा रही है। स्कूल के एक ही कमरे में पांच शिक्षक पहली से पांचवी तक के बच्चों को पढ़ाते हैं। वहीं उनका भोजन भी बनता है। उसी कमरे में भोजन भी करते हैं। इस स्कूल में 110 बच्चे नामांकित हैं। थोड़ी सी चूक से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इससे बच्चों के साथ अभिभावक भी दहशत में हैं। स्कूल प्रशासन सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर रहा है। कानू बिगहा प्राथमिक स्कूल का हाल सुरक्षा व्यवस्था व पढ़ाई के मामले में काफी बेहाल है।
एक ही कमरे में पांच शिक्षक एक साथ पांच वर्ग के बच्चों को कैसे पढ़ाते होंगे। इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि कानू टोला स्कूल का अपना भवन नहीं रहने से इस स्कूल को कथराही प्राथमिक स्कूल से टैग कर दिया गया है। अगर किसी दिन सभी बच्चे स्कूल आए, तो उनके बैठने तक की जगह नहीं रहेगी।
110 बच्चों को पढ़ाने के लिए पांच शिक्षक तैनात :
स्कूलों में कहीं शिक्षकों की कमी है। तो कहीं मात्र 22 बच्चों पर एक शिक्षक तैनात हैं। एक ही कमरे में पांच शिक्षकों द्वारा 110 बच्चों की पढ़ाई कैसे होती होगी। जबकि, बच्चों व शिक्षकों के बैठने तक की पर्याप्त जगह नहीं है। उसी कमरे में भोजन के सामान रखने से लेकर बनाने तक की भी व्यवस्था है।
खुले थे आठ नए स्कूल :
साल 2014 में पंचायत समिति की अनुसंशा पर प्रखंड में 8 नए स्कूल खुले थे। इसी में कानू टोला स्कूल भी शामिल है। लेकिन, आज तक इस स्कूल का भवन नहीं बन सका। जिसका खामियाजा नौनिहालों को भुगतना पड़ रहा है।
कहते हैं प्रभारी :
स्कूल में कमरा समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गयी है।
नीतीश कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक, कानू टोला विद्यालय, कथराही
