केन्द्रीय विद्यालय में आग से बचाव के लिए मॉक ड्रिल
राजगीर, निज संवाददाता। केन्द्रीय विद्यालय में आग से बचाव के लिए मॉक ड्रिल केन्द्रीय विद्यालय में आग से बचाव के लिए मॉक ड्रिल

राजगीर, निज संवाददाता। आयुध निर्माणी स्थित पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में मंगलवार को अग्निशमन विभाग ने मॉक ड्रिल कर छात्रों को आग से बचाव की जानकारी दी। इसमें छठी ने नौवी कक्षा तक के छात्र व शिक्षक शामिल हुए। प्राचार्य विवेक किशोर ने बताया कि अग्निशमन विभाग के सुपरवाईजर रणधीर कुमार पांडेय व उनके सहयोगियों ने छात्रों को उपयोगी जानकारी दी। प्रभारी रोहित वर्मा ने छात्रों को सुरक्षा संबंधी उपाय बताये। विभाग की कार्यप्रणाली की जानकारी दी गयी। यह भी बताया गया कि आग लगने की स्थिति में क्या करें और क्या नहीं करें। छात्रों को अग्निशमक यंत्रों के संचालन का तरीका बताया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।