ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफअंग्रेजों से लड़ मदारी पासी ने टैक्स कराया था खत्म

अंग्रेजों से लड़ मदारी पासी ने टैक्स कराया था खत्म

अंग्रेजों से लड़ मदारी पासी ने टैक्स कराया था खत्मअंग्रेजों से लड़ मदारी पासी ने टैक्स कराया था खत्मअंग्रेजों से लड़ मदारी पासी ने टैक्स कराया था खत्मअंग्रेजों से लड़ मदारी पासी ने टैक्स कराया था...

अंग्रेजों से लड़ मदारी पासी ने टैक्स कराया था खत्म
हिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफSun, 24 Oct 2021 09:41 PM
ऐप पर पढ़ें

अंग्रेजों से लड़ मदारी पासी ने टैक्स कराया था खत्म

बिहारशरीफ। निज संवाददाता

स्थानीय अंबेर मोहल्ला में रविवार को मिशन पासी पावर के सदस्यों ने मदारी पासी का जयंती मनाई। जयंती के मौके पर पावर के राज्य अध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी व जिलाध्यक्ष रामदेव चौधरी ने कहा कि मदारी पासी भारतीय किसानों के मसीहा थे। अंग्रेजों ने जबरन किसानों पर 50 पैसे का टैक्स लगा दिया था। उन्होंने मजदूरों व किसानों को गोलबंद कर अंग्रेजों से लड़कर टैक्स खत्म करायी थी। कार्यक्रम में रोशन कुमार, अनिल पासवान, सुरेंद्र कुमार, सुजीत कुमार, एक्शन रविदास, सुभाष कुमार, अजीत रविदास, शिवशंकर कुमार व अन्य शामिल थे। लोगों ने उनके बताए मार्ग पर चलकर शोषण के खिलाफ आवाज उठाने का संकल्प लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें