Father Drowns in Pond Rescue Efforts by SDRF and Local Protests in Shekhpura शेखपुरा 01, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsFather Drowns in Pond Rescue Efforts by SDRF and Local Protests in Shekhpura

शेखपुरा 01

तीन बच्चों के पिता सुरेंद्र कुमार ने स्नान के दौरान 25 फीट गहरे तालाब में डूबकर अपनी जान गंवा दी। स्थानीय गोताखोरों की नाकामी के बाद एसडीआरएफ को बुलाया गया। तालाब की गहराई असंतुलित होने के कारण शव...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 21 Sep 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on
शेखपुरा 01

तीन बच्चों का पिता तालाब में डूबा, मौत की आशंका एसडीआरएफ की टीम ने गहरे तलाब से शव निकालने के प्रयास में जुटी ग्हरा तालाब खोदे जाने से भड़के सुदासपुर के लोगों ने किया सड़क जाम 21 शेखपुरा 01 बाजिदपुर के समीप सड़क जाम करते लोग शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता स्नान के दौरान तीन बच्चों का पिता 25 फीट गहरे तालाब मे ंडूब गया है। स्थानीय गोताखोरों के नाकामयाब रहने पर लाश निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। यह हादसा शनिवार की शाम को शहर के बाजिदपुर स्थित इंजीनियरिंग कांलेज के समीप पार्क में बने गहरे तालाब में हुआ है।

तालाब की असंतुलित गहराई के कारण रविवार की दोपहर तक भी तालाब से लाश नहीं निकाला जा सका था। तालाब के किनारे कल से ही ग्रामीणो ंकी भीड़ लगी है। जिस युवक की तालाब में डूबने की बात कही जा रही है वो सुदासपुर गांव का लखन महतो का पुत्र 35 साल का सुरेंद्र कुमार है। गहरे तालाब की खुदाई और अबतक लाश नहीं निकाले जाने से नाराज सुदासपुर गांव के लोगों ने बाजिदपुर के समीप सड़क जाम कर शेखपुरा - बरबीघा एनएएच पर सड़क जाम कर दिया। हलांकि घटनास्थल पर मौजुद बीडीओ शिवशंकर राय ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाया तो तुरंत ही ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा लिया। बीडीओ ने कहा कि मोकामा से आई एसडीआरएफ की टीम शनिवार की देर शाम से ही तालाब में लाश को खोज रही है। एसडीआरएफ की टीम को सफलता नहीं मिलती है तो दानापुर से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया जायेगा। बताया जाता है कि युवक शनिवार को अपने दोस्तों के साथ तालाब में स्नान करने गया था। स्नान के दौरान ही युवक गहरे पानी में चला गया और डूब गया। दोस्तों की सूचना पर स्थानीय लोगोें ने युवक को तालाब से निकालने का प्रयास किया पर सफलता हाथ नहीं लगी तो जिला प्रशासन की मदद से शाम में एसडीआरएफ को बुलाया गया लेििकन अब्तक लाश नहीं निकाला जा सका है। बताया जाता है कि जेसीबी से तालाब की खुदाई की गई है। कही तालाब 10 फीट गहरा है तो कही 20 फीट तो कहीं 25 फीट तक गहरा है। असंतुलित गहराई के कारण एसडीआरएफ की टीम को लाश को खोजने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही तालाब के किनारे कल से ही ग्रामीणों का हुजुम लगा हुआ है। समाचार लिो जाने तक तालाब से युवक की लाश नही निकाली जा सकी थी। पिछले साल भी जमुआरा तालाब से छात्र की लाश निकालने में एनडीआरएफ को लगा था तीन दिन पिछले साल भी जमुआरा में पत्थर खनन से बने गहरे तालाब में महादेवनगर का एक छात्र भी डुब गया था। इस 80 फीट गहरे तालाब में एसडीआरएफ की टीम के असफल रहने पर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया था। तीन दिन के अथक प्रयास के बाद 80 फीट गहराई में फंसे छात्र की लाश को निकाला गया था। मृत बालक महादेवनगर के नीलेश कुमार का पुत्र निरांशु कुमार था। 80 फीट पानी के नीचे पत्थर के बीच फंसे छात्र को काफी मशक्कत के बाद निकाला गया था। बुलाया गया एनडीआरएफ की टीम को एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों के फेल होने पर जिला प्रशासन की ओर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया जा रहा था। शनिवार की शाम को करीब चार बजे युवक के डुबने की खबर है। इसके बाद स्थ्ज्ञानीय लोगों और घाटकुसुम्भा से गोताखोरों को बुलाकर खोजबीन शुरु की गईं। रात करीब आठ बजे एसडीआरएफ की टीम पहुंची और तब से लेकर रविवार की शाम तक खोजबीन जारी रहा। जिला प्रशाासन अब कई मशीन लगाकर तालाब को ही सुखा रहा है। तालाब के समीप से लापता हुए युवक का कपड़ा और चप्पल बरामद किया गया है। वही कुछ लोगों का कहना है कि पत्नी से विवाद होने पर युवक कही चला गया है। 2 मांगों को लेकर प्रदर्शन करने वाले भाकपा माले नेताओं पर प्राथमिकी दर्ज माले नेताओं ने कहा एसडीओ ने अपशब्दों का बौछार कर किया अभद्र व्यवहार एसडीओ ने कहा कहीं भी अभद्रता नहीं, अनुमति नहीं होने पर भी कर रहे थे आंदोलन शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के समीप प्रदर्शन करना भाकपा माले के लोगों को लिए महंगा साबित हुआ है। एसडीओ के आदेश पर अनंमंडल कल्याण पदाधिकारी सुनील कुमार के द्वारा सदर थाना में चार नामजद और 70 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया गया है। नामजद में माले के जिला सचिव विजय कुमार विजय, कमलेश कुमार मानव, कमलेश प्रसाद और प्रवीण सिंह कुशवाहा पर मुकद्मा दर्ज किया गया है। इन लोगों पर बगेर अनुमति का धरना प्रदर्शन करने ओर प्रतिवंधित क्षेत्र में आंदोलन करने का आरोप है। इतना ही नहीं माइक लगा टोटो को भी जब्त कर लिया गया है। बताते चले कि शनिवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले मांगों को लेकर प्रदर्शन करने कलेक्ट्रेट पर पहुंचे थे। इसी बीच एसडीओ आये और माइक लगा टोटो जब्त कर लिया और प्रदर्शनकारियों को चले जाने को कहा। इधर माले नेताओं ने एक प्रेस वयान जारी कर कहा कि शांतिपर्वूक आंोलन चल रहा था। तभी एसडीओ रोहित कर्दम आये ओर माले के नेताओं पर पहले तो अपशब्दों की बौछार कर दी। इसके बाद अभद्र व्यवहार कर आंदोलन कारयिों को भगा दिया। इतना ही नहीं ज्ञापन भी लेने से इंकार कर दिया। माले नेताओं ने कहा कि जबकि आंदोलन को लेकर एसडीओ को पहले ही आवेदन दिया जा चुका था। वही एसडीओ ने अपने उपर लगाये गये आरोप को नकारते हुए कहा कि बगैर अनुमति के ही कलेक्ट्रेट के गेट पर धरना एवं प्रदर्शन कर सड़क पर आवागमन को वाधित किया जा रहा था। एसडीओ ने कहा कि धरना व प्रदर्शन के लिए तीन मुहानी मोड़ को नातिम किया गया है। इसके बाबजुद भी प्रतिवंधित क्षेत्र में आंदोलन किया जा रहा था। इसी को लेकर कार्रवाई की गई है। 3 रेलवे के संरक्षा आयुक्त व डीआरएम ने किया शेखपुरा - दनियावां - नेउरा रेल पथ का निरीक्षण पहले ट्राली पर किया निरीक्षण फिर स्पीड ट्रेन चलाकर लिया जायजा 29 सितंबर से इस नई रेल पथ पर हो सकता है नियमित ट्रेनों का परिचालन 22 साल पहले इस रेल पथ के निर्माण की रखी गई थी आधारशिला 21 शेखपुरा 02 ट्राली से निरीक्षण करते सीआरएस व डीआरएम शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता दो दशक से अधिक समय से शेखपुरा - दनियावां - नेउरा रेल पथ पर ट्रेन दौड़ते देखने का सपना शेखपुरा जिला के लोगों को जल्द पूरा होने का आसार है। खासकर इस रेलपथ पर ट्रेनों के परिचालन होने पर बरबीघा के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पहली दफा बरबीघा से होकर ट्रेन गुजरेगी। अभसी तक बरबीघा के लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए शेखपुरा या दूसरे जिला की दौड़ लगानी पड़ती थी। इस रेलपथ पर ट्रेनों का परिचालन शुरु कराने को लेकर रविवार को रेलवे के संरक्षा आयुक्त ( सीआरएस ) सुमित सिंघल डीआरएम विनोद कुमार के द्वारा सर्वा जमालपुर से लेकर बरबीघा होते हुए नालंदा जिला तक निरीक्षण किया। संरक्षा आयुक्त सर्वा जमालपुर से लेकर अस्थावां तक कुल 17 किलोमीटर तक निरीक्षण किया। इस दौरान रेलवे के कई अधिकारी और कर्मी भी मौजुद थे। वही दोपहर बाद स्पीड ट्रेन चलाकर भी जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान कई जगहों पर सीआरएस ट्राली से उतकर रेलवे स्टेशन और पुल पुलिया का भी निरीक्षण किया। डीआरएम ने बताया कि रविवार को कुल 17 किलोमीटर लंबे निर्मित रेलखंड पर पुल, पुलिया निर्माण के साथ ट्रैक, विधुतीकरण, सड़क क्रासिंग सहित अन्य मूलभूत संरचनाओं का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर ही इस रेल पथ पर ट्रेनों का परिचालन शुरु होगा। जिला और बरबीघा के लोगों को अब पटना जाना और आसान होगा। इस रेलपथ पर चलने वाली ट्रेन शेखपुरा से बरबीघा होते दनियावां से दानापुर तक जायेगी। 29 सितंबर से परिचालन शुरु होने का आसार इस रेल पथ पर 29 सितंबर से ट्रेनों का नियमित परिचालन शुरु होने का आसार है। 29 सितंबर को पीएम मोदी का आगमन बिहार में होने जा रहा है। क्यास लगाया जा रहा है कि उसी दिन पीएम पटना में ही हरी झंडी दिखाकर इस रेल पथ पर ट्रेनों का परिचालन शुरु कर सकते है। सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार पहले एक ईएमयू ट्रेन का परिचालन होगा जो शेखपुरा से सुबह दानापुर के लिए जायेगी और फिर दानापुर से शाम में शेखपुरा के लिए खुलेगी। 23 साल पहले शुरु हुआ था निर्माण कार्य साल 2003 में शेखपुरा - दनियावां रेल पथ का निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गई थी। शेखपुरा रेलवे स्टेशन परिसर से आयोजित भव्य समारोह में तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार के द्वारा इस रेल पथ के निर्माण की नींव रखी थी। इस रेल पथ के निर्माण को पूरा कराने के लिए साल 2007 का समय निर्धारित किया गया था। पर राजनीतिक धीमाकुश्ती में निर्माण कार्य में इतना बिलंब हुआ कि लगा कि अब इस रेलपथ को पूरा होना दुभर है। इस रेलपथ पर शेखपुरा से सर्वा जमालपुर तक रेल पथ का पहले ही निरीक्षण हो चुका है। 23 साल बाद इस रेल पथ पर ट्रेनों के दौड़ने का आसार होते ही लोगों में अपार खुशी हो रही है। 4 कही केदारनाथ की झलक तो कही गेटवे आंफ इंडिया तो कही विश्वनाथ मंदिर की झलक कलश स्थापना के साथ सोमवार से शारदीय नवरात की शुरुआत पूजा पंडालों को दिया जा रहा अतिम रुप 21 शेखपुरा 03 चांदनी चैक पर पटेल पूजा समिति में पंडाल को अंतिम रुप देते कारीगर शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता इस दफा दशहरा पूजा में शेखपुरा के लोगों को एक साथ कई धामों के प्रारुप का दर्शन हो सकता है। कही केदारनाथ का, कही बनारस के काशी व्श्विनाथ मंदिर का, कही गेटवे आंफ इंडिया का तो कही इडिया गेट का दर्शन करने को मिलेगा। वही सोमवार को कलश स्थापना के साथ ही शारदीय नवरात की शुरुआत हो जायेगी। शारदीय नवरात शुरु होते ही पूजा पंडालों को अंतिम रुप देने का काम शुरु हो गया है। खांडपर दुर्गा पूजा समिति के मनोज कुमार ने बताया कि यहां विश्वनाथ मंदिर का पंडाल बनाया जा रहा है। जबकि इंदाय पर दुर्गा पूजा समिति के द्वारा गेट वे आंफ इंडिया और इंडिया गेट बनाया जा रहा है। जबकि गिरहिंडा दुर्गा पूजा समिति के द्वारा केदारनाथ मंदिर का पंडाल बनाया जा रहा है। पंडाल के अलावा मूर्ति को भी अंतिम रुप दिया जा रहा है। मूर्ति और पंडाल बनाने के लिए पश्चिम बंगाल के कारीगर शेखपुरा आये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।