कार व ई-रिक्शा की टक्कर में चालक की मौत
बिन्द थाना क्षेत्र के जहाना मोड़ के पास हुआ हादसा कार व ई-रिक्शा की टक्कर में चालक की मौत कार व ई-रिक्शा की टक्कर में चालक की मौत

बिन्द थाना क्षेत्र के जहाना मोड़ के पास हुआ हादसा बिन्द, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के एसएच 78, बिहटा-सरमेरा मार्ग पर मंगलवार की शाम तेज रफ्तार कार व ई-रिक्शा में जबर्दस्त टक्कर हो गयी। हादसे में रिक्शा चालक सरमेरा थाना क्षेत्र के बड़ी मलावां गांव निवासी संजय प्रसाद के पुत्र अमर कुमार उर्फ भज्जू की मौत हो गयी। साथ ही पटना जिला के पीरबहोर थाना क्षेत्र के सब्जीबाग निवासी मसीजा खातून, शमसेर व आसिफ जख्मी हो गये हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि हादसे में चार लोग जख्मी हुए थे। उन्हें बिन्द अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अमर व मसीजा को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। बिहारशरीफ ले जाने के दौरान चालक की मौत हो गयी। अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।