Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsFarmers Union Observes Anti-Imperialism Day Protests Against PM and Trump Effigies Burned

किसान महासभा ने मनाया साम्राज्यवाद विरोध दिवस

किसान महासभा ने मनाया साम्राज्यवाद विरोध दिवस किसान महासभा ने मनाया साम्राज्यवाद विरोध दिवस किसान महासभा ने मनाया साम्राज्यवाद विरोध दिवस

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 13 Aug 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
किसान महासभा ने मनाया साम्राज्यवाद विरोध दिवस

किसान महासभा ने मनाया साम्राज्यवाद विरोध दिवस निकाला मार्च, पीएम और डोनाल्ड ट्रंप के जलाये पुतले फोटो 13 शेखपुरा 01 - कलेक्ट्रेट के समीप पुतला दहन करते किसान महासभा के लोग। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत शेखपुरा में साम्राज्यवाद विरोधी दिवस मनाया गया। अखिल भारतीय किसान महासभा और श्रमिक संगठन एक्टू से जुड़े लोगों ने शहर के पटेल चौक से विरोध मार्च निकालकर कलेक्ट्रेट के गेट पर प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति का पुतला जलाया गया। वक्ताओं ने भारत पर लगायी गयी 50 फीसदी टैरिफ को वापस लेने, साम्राज्यवादी मुल्कों से मुक्त व्यापार समझौता बंद करने, व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता को रद्द करने आदि मांगें की।

भाकपा माले के जिला सचिव विजय कुमार विजय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत की संप्रभुता का बिना ध्यान रखे साम्राज्यवादी देशों के सामने घुटने टेक दिये हैं। श्रमिक संगठन के जिला संयोजक कमलेश प्रसाद ने कहा कि पूरे देश के किसान और मजदूर मिलकर आज देशभर में सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ विरोध दर्ज कर रहे हैं। मौके पर रामकृपाल सिंह, बिशेश्वर महतो, प्रवीण सिंह कुशवाहा, शिवनंदन यादव, रिक्की खान, राजेंद्र पासवान, जितेंद्र मांझी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।