समर्थन मूल्य को लेकर दिया धरना
बिहारशरीफ में किसान नेता सरदार जगदीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में एक दिवसीय धरना दिया गया। किसान प्रतिनिधियों ने एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी की मांग की। बिहारी कृषि परिवार के महासचिव ने कहा कि सरकार...

बिहारशरीफ, निज संवाददाता। समर्थन मूल्य पर कानून के लिए 32 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता सरदार जगदीत सिंह डल्लेवाल जी के समर्थन में अस्पताल चौक पर गुरुवार को बिहारी कृषि परिवार सह संयुक्त किसान मोर्चा के लोगों ने एक दिवसीय धरना दियिा। किसान प्रतिनिधियों ने एमएसपी पर कानूनी गारंटी की मांग की। बिहारी कृषि परिवार के महासचिव धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार किसानों की मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है। अन्नदाता की हकमारी की जा रही है। नेता लोग कमाए लंगोटिया खाए धोतिए को चरितार्थ कर रहे हैं। किसानों के लिए सरकार को आगे आना होगा। धरना में संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी, महेंद्र प्रसाद, दिलीप कुमार, मो. जाहिद अंसारी, जयराम सिंह,.शैलेंद्र नाथ, जैनेंद्र प्रसाद, मो. चांद व अन्य किसान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।