ठंड के दिनों में नवजात का करें मदर कंगारू केयर
ठंड के दिनों में नवजात का करें मदर कंगारू केयरठंड के दिनों में नवजात का करें मदर कंगारू केयरठंड के दिनों में नवजात का करें मदर कंगारू केयरठंड के दिनों में नवजात का करें मदर कंगारू केयर

ठंड के दिनों में नवजात का करें मदर कंगारू केयर शरीर के तापमान का रखें हमेशा ध्यान असामान्य गतिविधि पर तुरंत ले जाएं अस्पताल सोहसराय में स्वास्थ्यकर्मियों को दिया गया नवजात देखभाल का प्रशिक्षण फोटो : मदर केयर : बिहारशरीफ सोहसराय में शुक्रवार को नवजात शिशु सुरक्षा का प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र के साथ स्वास्थ्यकर्मी। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। ठंड के दिनों में नवजात शिशुओं की विशेष देखभाल की आवश्यकता पड़ती है। उन्हें मदर कंगारू केयर यानि माता या अभिभावक शरीर से सटाकर रखें। ताकि, शरीर की गर्मी बच्चों को मिलती रहे। इस मौसम में नवजात के शरीर के तापमान का हमेशा ख्याल रखें। अधिक गर्म व ठंड दोनों ही स्थितियों में नवजात को डॉक्टर के पास ले जाएं। इसके अलावा अधिक शौच होना, स्तनपान न या कम करना, छाती का अधिक धंसना, सांसे तेज चलना जैसी परेशानी दिखे, तो इसे नजरअंदाज न करें। बिहारशरीफ सोहसराय में शुक्रवार को नवजात शिशु सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक डॉ. पंकज कुमार ने स्वास्थ्यकर्मियों को नवजात की देखभाल करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए यह जानकारी माताओं तक पहुंचानी होगी। एक मिनट में आम तौर पर नवजात 50 बार सांस लेता है। सोने के दौरान यह थोड़ा कम हो सकता है। लेकिन, यह जब 55 या 60 से अधिक हो जाय, तो तुरंत अस्पताल ले जाएं। नवजात के देखभाल के चार मंत्र हैं। सबसे पहले उसे छूकर देखें। सामान्य से अधिक या कम तापमान होने पर सतर्क हो जाएं। उसकी स्वच्छता का खास ख्याल रखें। स्तनपान कराएं। ठंड के मौसम में मदर कंगारू केयर यानि शरीर से सटाकर उसका ख्याल रखें। प्रशिक्षण के बाद स्वास्थ्यकर्मियों को प्रमाण पत्र दिया गया। मौके पर डॉ. सावन कुमार, डॉ. वीणा प्रभा, डॉ. ज्योति जयसवाल, एएनएम ट्युटर नीतु कुमारी व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।