दिव्यांगजन खेल से जुड़कर अपने में करें बदलाव : डॉ. शिवाजी
दिव्यांगजन खेल से जुड़कर अपने में करें बदलाव : डॉ. शिवाजी दिव्यांगजन खेल से जुड़कर अपने में करें बदलाव : डॉ. शिवाजी

दिव्यांगजन खेल से जुड़कर अपने में करें बदलाव : डॉ. शिवाजी फोटो : 30राजगीर03-टाउन हॉल में दिव्यांगजनों को सम्मानित करते पूर्व नि:शक्त आयुक्त डॉ. शिवाजी कुमार बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर के टाउन हॉल में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस (माह) के समापन समारोह सह दिव्यांग उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह में पूर्व नि:शक्त आयुक्त डॉ. शिवाजी कुमार ने कहा कि सभी लोगों का आर्थिक विकास हो, यह यूनाइटेड नेशन का उद्देश्य है। साल 2030 तक आते-आते सभी लोगों की आमदनी 30 हजार रुपये प्रति माह होनी चाहिए। विकास हर पंचायत व गांव तक पहुंचे। पूरी दुनिया दिव्यांग लोगों के लिए समावेशन का काम कर रही है। स्टेट लेवल का पैरालंपिक इवेंट एक व दो फरवरी को होना है। दिव्यांग लोग खेल से जुड़कर अपने में बदलाव करें। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए नयी-नयी पहल की गई है। सरकार की बदलती नीति से दिव्यांगजनों को बल मिला है। सामने आई हुई हर परेशानी को अवसर में बदल दें। तब वह एक वरदान साबित होगा। वक्ताओं ने कहा कि आज विश्व स्तर पर दिव्यांगजन विभिन्न क्षेत्रों में परचम लहरा रहे हैं। कार्यक्रम में राज्य के 38 जिलों से 500 दिव्यांग भाई-बहन शामिल हुए। उत्कृष्ट कार्यो के लिए दिव्यांग खिलाड़ियों को मोमेंटो व चादर देकर सम्मानित किया गया। नालंदा स्पोर्ट्स के सचिव सह कोच कुंदन कुमार पांडेय के बेहतर मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गोल्डी कुमारी, सार्थक राज, सौम्या शरदचंद जैसे खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। इसलिए अधिक से अधिक दिव्यांगजन खेल से जुड़ें। मौके पर हृदय यादव, प्रवीण कुमार पांडेय, संदीप कुमार, गोल्डी कुमारी, नेहा कुमारी, रौनक कुमार, प्रमोद कुमार, रंजीत कुमार, गौतम कुमार, गोपाल कुमार, अमित कुमार, नीरज कुमार, रौशन लाल, रंजीत कुमार, सुरेंद्र यादव, मुन्ना कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।