शेखपुरा 02
शीतकालीन मेंटेनेंस के कारण शेखपुरा और हथियावां फीडर में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। हथियावां फीडर में 10.30 से 12.30 बजे तक और शेखपुरा फीडर में 26 दिसंबर को 2.30 से 4.30 बजे तक बिजली ठप रहेगी।...

मेंटेंनेंस को लेकर कल शेखपुरा और हथियावां फीडर में बिजली आपूर्ति वाधित शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता शीतकालीन मेंटेंनेंस को लेकर गुरुवार को शेखपुरा और हथियावां फीडर में बिजली आपूर्ति वाधित रहेगी। इसकी जानकारी देते हुए बिजली बोर्ड के एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि हथियावां फीडर में 10.30 बजे से लेकर 12.30 बजे तक बिजली आपूर्ति वाधित रहेगी। वही 132/33 केबी के शेखपुरा फीडर में 26 दिसंबर को 2.30 बजे से लेकर 4.30 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप्प रहेगी। एसडीओ ने बताया कि इन दोनों फीडरों में ठंड को लेकर मेंटेंनेंस का काम किया जायेगा। एसडीओ ने इन दानों फीडरों के उपभोक्ताओं को जरुरी काम पहले निपटा लेने की अपील की है। 3 धूमधाम से मना खिलता बचपन का वार्षिकोत्सव 25 शेखपुरा 01 पूर्व विधायक को मेंमेंटो देकर सम्मानित करती संचालिका शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता शहर के टाउन हांल में खिलता बचपन का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। समारोह की शुरुआत पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी ने दीप जलाकर किया। इस मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि सभी बच्चें काफी छोटे है और इतनी कम उम्र में स्टेज पर डाूस करना और भाषण देना इनके आत्मबल को काफी आगे ले जायेगा। भव्य समारोह के लिए पूर्व विधायक ने स्कूल की संचालिका कविता कुमारी की जमकर प्रशंसा की। समारोह में नन्हें कदमों की थाप से पूरा टाउन हांल गूंज उठा और दर्शक दीर्घा मंत्रमुग्ध हो गया। इस मौके पर देवेंद्र कुमार, पप्पु कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजुद थे। 4 झोपड़ी मशरुम उत्पादन केंद्र की शुरुआत 25 शेखपुरा 03 फीता काटर मशरुम उत्पादन केंद्र की शुरुआत करते मुखिया व अधिकारीगण शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता जिला उधान विभग के द्वारा अरियरी प्रखंड के हुसैनावाद गांव में झोपड़ी मशरुम उत्पादन केंद्र की शुरुआत की है। वुधवार को उधान विभाग के अधिकारी व पंचायत के मुखिया आलोक कुमार के द्वारा फीता काटकर इसकी शुरुआत की है। मुखिया ने बताया कि इस केंद्र में सलाना एक टन मशरुम उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। मुखिया ने कहा कि किसान देवेंद्र रजक के द्वारा यह केंद्र खोला गया है। विभाग की ओर से सवसिडी भी दी गई है। मुखिया ने कहा कि किसानों के लिए मशरुम की खेती काफी लाभकारी है और उत्पाद को बेचने के लिए अब स्थानीय बाजार में ही इसकी काफी डिमांड है। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग मौजुद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।