जिले के 10 पैक्सों में होंगे चुनाव
जिले के 10 पैक्सों में होंगे चुनावजिले के 10 पैक्सों में होंगे चुनावजिले के 10 पैक्सों में होंगे चुनावजिले के 10 पैक्सों में होंगे चुनावजिले के 10 पैक्सों में होंगे चुनावजिले के 10 पैक्सों में होंगे...

जिले के 10 पैक्सों में होंगे चुनाव 23 मई को प्रकाशित होगी मतदाता सूची डीसीओ कार्यालय ने शुरू की तैयारी फोटो: सहकारिता: जिला सहकारिता कार्यालय। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। जिले के 10 पैक्सों में अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के लिए जल्द ही चुनाव कराए जाएंगे। इसको लेकर बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने आदेश जारी कर दिया है। जिला सहकारिता पदाधिकारी धर्मनाथ प्रसाद ने बताया कि संबंधित पैक्सों के लिए मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। जिले के सरमेरा के ससौर और हुसैना, नगर परिषद राजगीर के नाहूब और पथरौरा, राजगीर प्रखंड के गोरौरा, गिरियक के सतौआ, नूरसराय के बरारा, परवलपुर के पिलिच, रहुई के इतासंग भदवा और नगर पंचायत सरमेरा के सरमेरा पैक्स में चुनाव होना है।
इन सभी पैक्सों को 20 मई तक मतदाता सूची की प्रारंभिक प्रति उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद डीसीओ कार्यालय द्वारा सूचियों का सत्यापन कर 22 मई तक संबंधित बीडीओ यानी निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपा जाएगा। अंतिम रूप से इनकी प्रारंभिक मतदाता सूची 23 मई को प्रकाशित की जाएगी। मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद 23 मई से 2 जून तक संबंधित पैक्स क्षेत्र के सदस्य दावा और आपत्ति दे सकते हैं। दावे-आपत्तियों के निस्तारण के बाद 4 जून को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा, जिसके आधार पर अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।