Elections Announced for Urban PACs Voting on January 29 in Five Districts शहरी क्षेत्र में शामिल जिले की 5 पैक्सों में मतदान 29 को, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsElections Announced for Urban PACs Voting on January 29 in Five Districts

शहरी क्षेत्र में शामिल जिले की 5 पैक्सों में मतदान 29 को

शहरी क्षेत्र में शामिल जिले की 5 पैक्सों में मतदान 29 को शहरी क्षेत्र में शामिल जिले की 5 पैक्सों में मतदान 29 को

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 29 Dec 2024 08:21 PM
share Share
Follow Us on
शहरी क्षेत्र में शामिल जिले की 5 पैक्सों में मतदान 29 को

शहरी क्षेत्र में शामिल जिले की 5 पैक्सों में मतदान 29 को नीमी पैक्स का नाम हुआ शेखोपुरसराय नगर पैक्स शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने शहरी क्षेत्र में शामिल पांच पैक्सों के चुनाव की घोषणा कर दी है। हथियावां, कारे, जगदीशपुर, शेखोपुरसराय नगर और चेवाड़ा नगर पैक्स में 29 जनवरी को मतदान कराया जाएगा। डीपीआरओ सौरभ भारती ने बताया कि एक जनवरी से अधिसूचना जारी हो जाएगी। 16 एवं 17 जनवरी दो दिन उम्मीदवार नामांकन करें। जबकि, 18 से 20 जनवरी तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। 22 जनवरी को नाम वापसी के साथ ही चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया जाएगा। वहीं, मतदान के दिन ही मतगणना कराकर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। नीमी पैक्स का नाम बदलकर शेखोपुरसराय नगर कर दिया गया है। सुबह सात बजे से लेकर 4.30 बजे तक वोट डाले जाएंगे। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव की तैयारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।