Durga Puja 127 Years of Tradition with 6 Feet Statue of Mahishasura Mardini in Bind Bazaar बिन्द बाजार : शेर पर सवार होकर महिषासुर का वध करतीं दर्शन देंगी मां , Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsDurga Puja 127 Years of Tradition with 6 Feet Statue of Mahishasura Mardini in Bind Bazaar

बिन्द बाजार : शेर पर सवार होकर महिषासुर का वध करतीं दर्शन देंगी मां

बिन्द बाजार : शेर पर सवार होकर महिषासुर का वध करतीं दर्शन देंगी मां बिन्द बाजार : शेर पर सवार होकर महिषासुर का वध करतीं दर्शन देंगी मां

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 13 Sep 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
बिन्द बाजार : शेर पर सवार होकर महिषासुर का वध करतीं दर्शन देंगी मां

पूजा पंडाल बिन्द बाजार : शेर पर सवार होकर महिषासुर का वध करतीं दर्शन देंगी मां मुंगेर के कलाकार बना रहे महिषासुर मर्दनी की 6 फीट ऊंची प्रतिमा बाजार में 127 वर्षों से मां दुर्गा की हो रही पूजा-अर्चना, दर्शन को उमड़ती है भीड़ फोटो बिंद पूजा : बिन्द बाजार में इसी रूप में मां दुर्गा देंगी भक्तों को दर्शन। बिन्द, निज संवाददाता। बुराई पर अच्छाई की जीत का नौ दिवसीय दशहरा पर्व को लोग लोगों में श्रद्धा और उत्साह दिख रहा है। पूजा समितियों द्वारा मां की प्रतिमा और आकर्षक पंडाल बनाया जा रहा है। बिन्द बाजार में श्रद्धालु इस बार शेर पर सवार होकर महिषासुर का वध करतीं मां दुर्गा का दर्शन करेंगे।

मुंगेर के मूर्तिकार त्रिपुरारी कुमार की टीम दस भुजाओं वाली मां दुर्गा की छह फीट ऊंची व 15 फीट चौड़ी प्रतिमा बनाने में जुटे हैं। मूर्तिकार पुआल पर कच्ची मिट्टी से मां महिषासुर मर्दनी के साथ मां लक्ष्मी, मां सरस्वती ,श्री गणेश व कार्तिकेय जी की मूर्तियों को आकर्षक रूप दे रहे हैं। दुर्गा पूजा समिति के सचिव राकेश कुमार व प्रवक्ता पप्पु राम ने बताया कि मुंगेर के कलाकर मां दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण कर रहे हैं। इस बार दशहरा मेले के दौरान धार्मिक व सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। 1897 से हो रही मां दुर्गा की जय जयकार : बाजार निवासी 90 वर्षीय सूर्यदेव मिस्त्री बताते हैं कि यहां 1897 से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। उनके पिता जी कहते थे कि गांव के प्रयाग लाल जी ने अपनी जमीन पर सबसे पहले मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की थी। गांव के लोग उस समय से अनवरत मां महिषासुर मर्दनी की प्रतिमा स्थापित कर रहे हैं। यहां मुंगेर, पटना, गया समेत विभिन्न शहरों के कलाकार आकर मां दुर्गा की प्रतिमा बना चुके हैं। सुरक्षा में वोलेंटियर रहेंगे तैनात : माता शेरावाली की पूजा-अर्चना व दर्शन करने के लिए आने वाले भक्तों की सुरक्षा के लिए पूजा समिति के दो दर्जन वोलेंटियर की तैनाती की जाएगी। महिलाओं व पुरूषों के लिए अलग-अलग कतारें लगाकर दर्शन करने की व्यवस्था रहेगी। वोलेंटियरों की पहचान के लिए आईडी कार्ड जारी किया जाएगा। पूजा पंडाल व आसपास की हर गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे। रंग बिरंगी रौशनी से चकाचौंध रहेगा पंडाल : पूजा समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ चुन्नू कुमार कहते हैं कि इसबार पंडाल को काफी आकर्षक लूक दिया जाएगा । पंडाल व बाजार की सड़कें रंग बिरंगी रौशनी से चकाचौंध रहेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।